IPL 2019: केकेआर से खिलाफ मिली करारी हार, राजस्थान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

PL 2019, Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: पहली पारी में राजस्थान 7 विकेट शेष रहने के बावजूद महज 139 रन ही बना सकी। ये आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम द्वारा तीन या इससे कम विकेट खोकर न्यूनतम स्कोर है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 8, 2019 10:39 AM2019-04-08T10:39:37+5:302019-04-08T10:39:37+5:30

PL 2019, Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: Lowest totals batting first losing three or less wickets in IPL: | IPL 2019: केकेआर से खिलाफ मिली करारी हार, राजस्थान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2019: केकेआर से खिलाफ मिली करारी हार, राजस्थान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में रविवार (8 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

पहली पारी में राजस्थान 7 विकेट शेष रहने के बावजूद महज 139 रन ही बना सकी। ये आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम द्वारा तीन या इससे कम विकेट खोकर न्यूनतम स्कोर है। इतने विकेट रहते हुए भी रॉयल्स के बल्लेबाजों का धीमा खेल किसी की भी समझ नहीं आया।

आईपीएल में तीन या इससे कम विकेट खोकर न्यूनतम स्कोर:

139/3 - राजस्थान बनाम केकेआर, जयपुर, 2019*
146/2 - पुणे बनाम दिल्ली, पुणे, 2012
150/3 - दिल्ली बनाम राजस्थान, ब्लूमफोनटेन 2009

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

Open in app