श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान आने से इनकार, मुसीबत में PCB

श्रीलंका बोर्ड तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए जो भी टीम भेजेगा उसे पाकिस्तान स्वीकार करेगा।

By भाषा | Updated: September 8, 2019 19:08 IST2019-09-08T19:08:16+5:302019-09-08T19:08:16+5:30

PCB Worried Over Unavailability of Senior SL Players For Home Series | श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान आने से इनकार, मुसीबत में PCB

श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान आने से इनकार, मुसीबत में PCB

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे श्रीलंका के सीनियर खिलाड़ियों के इस महीने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने से लगातार इनकार करने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी चिंतित हैं।

पीसीबी ने हालांकि श्रीलंका के वरिष्ठ खिलाड़ियों की उपलब्धता पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन बोर्ड के सूत्रों के अनुसार वे श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों और खेल मंत्री हरिन फर्नांडो के संपर्क में हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘तकनीकी रूप से यह श्रीलंका बोर्ड का अंदरूनी मामला है इसलिए हम टिप्पणी नहीं कर सकते। लेकिन दौरा 25 सितंबर से है और हम कराची और लाहौर में उनकी मेजबानी की सभी तैयारियां कर रहे हैं।’’

सूत्र ने कहा कि श्रीलंका बोर्ड तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए जो भी टीम भेजेगा उसे पाकिस्तान स्वीकार करेगा। मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान करुणारत्ने, टी20 कप्तान मलिंगा और सीनियर आलराउंडर मैथ्यूज ने श्रीलंका बोर्ड को सूचित किया है कि वे सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे।

Open in app