Coronavirus के कारण स्थगित हुए PSL के मैच कब होंगे, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने बताई तारीख

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के महज तीन ही मुकाबले बचे थे। इनमें 17 मार्च को खेले जाने वाले दो सेमीफाइनल और 18 मार्च को खेला जाने वाला फाइनल मैच शामिल था।

By भाषा | Updated: March 23, 2020 08:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल-5 के बचे हुए मैच नवंबर में आयोजित करने की योजना बना रहा है।कुछ महीनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से उत्पन्न हुए हालात सुधरने के बाद ही फैसला होगा।

कराची।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पीएसएल-5 के बचे हुए मैच नवंबर में आयोजित करने की योजना बना रहा है, बशर्ते अगले कुछ महीनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से उत्पन्न हुए हालात सुधर जाएं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

पीएसएल को सेमीफाइनल से पहले निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि पीसीबी ने खुलासा किया कि एक विदेशी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं। लेकिन खान ने कहा कि बचे हुए मैच नवंबर में कराए जा सकते हैं।

खान ने कहा, ‘‘लेकिन पहले हमें सभी फ्रेंचाइजी से मिलकर बात करनी होगी क्योंकि ऐसी भी बातें चल रही हैं कि अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली मुल्तान सुल्तांस को विजेता घोषित कर दिया जाना चाहिए या फिर पीएसएल के बचे हुए मैच करा लिये जाएं।’’

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के महज तीन ही मुकाबले बचे थे। इनमें 17 मार्च को खेले जाने वाले दो सेमीफाइनल और 18 मार्च को खेला जाने वाला फाइनल मैच शामिल था। पहले सेमीफाइनल में मुल्तान सुल्तांंस का सामना पेशावर जाल्मी से होना था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में कराची किंग्स को लाहौर कलंदर्स से भिड़ना था।

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का फाइनल मुकाबला 22 मार्च को खेला जाना था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के डर से इसे खाली स्टेडियम में 18 मार्च को कराने का फैसला किया था, लेकिन बोर्ड ने इसे सेमीफाइनल मैच के कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया।

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीगपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या