PCB ने घरेलू सत्र के लिए जारी किए कोविड-19 को लेकर कड़े दिशानिर्देश

पाकिस्तान का घरेलू सत्र इस महीने के आखिर में राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप से शुरू होगा...

By भाषा | Published: September 17, 2020 11:08 AM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2020-21 के घरेलू सत्र के लिये कोविड-19 को लेकर बुधवार को कड़े दिशानिर्देश जारी किये। पाकिस्तान का घरेलू सत्र इस महीने के आखिर में राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप से शुरू होगा।

पीसीबी ने कहा कि खिलाड़ियों, अधिकारियों और सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये उसके टीम सदस्य, मैच अधिकारी, टीमों से जुड़े चिकित्सक और सुरक्षा मैनेजर जैव सुरक्षित वातावरण में रहेंगे।

इन सभी के जैव सुरक्षित वातावरण में आने से पहले कोविड-19 के दो परीक्षण नेगेटिव आने चाहिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी सभी बोर्ड ऐसा कर रहे हैं।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या