पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन में कठिनाइयों का सामना कर रहे अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों, स्कोरर, अंपायरों और मैदानकर्मियों के लिये एकमुश्त विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की।
बोर्ड ने कहा कि जरूरतमंद प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को 25,000 रुपये, मैच अधिकारियों को 15,000 और मैदानकर्मियों को 10,000 रुपये दिये जायेंगे और उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी। बोर्ड ने कहा कि ईद की छुट्टी पर यह पैसा दिया जायेगा। बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बोर्ड इस बारे में कोई ऐलान नहीं करेगा कि मदद किसे किसे दी गई है।’’
पीसीबी ने प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में भी एक करोड़ रुपये दिये हैं। इसके अलावा शाहिद अफरीदी, अजहर अली, रूमान रईस और सरफराज अहमद जैसे क्रिकेटरों द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की भी सराहना की है।
पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,000 के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 440 हो गई है। अब तक 4,817 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पाकिस्तान के कुल 19,103 मामलों में से 7,106 पंजाब से, 7,102 सिंध से, 2,907 खैबर-पख्तूनख्वा से, 1,172 बलूचिस्तान से, 393 इस्लामाबाद से, 356 गिलगित-बाल्टिस्तान से, जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 67 मरीज सामने आए हैं। पाकिस्तान में अब तक 203,025 जांच की गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में की गई 8,716 नमूनों की जांच भी शामिल है।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार रात को कहा कि हमें नहीं पता कोविड-19 की दवा कब तक उपलब्ध हो पाएगी। साथ ही आशंका जतायी कि ऐसी सूरत में लोगों को आने वाले छह महीने अथवा एक साल तक कोरोना वायरस के साथ जीना पड़ सकता है।