Highlightsयह पीबीकेएस के लिए अब तक के सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव हैचहल ने अपने चार ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिएजबकि जानसेन ने 3.1 ओवर में 17 रन खर्च करके 3 सफलताएं अर्जित कीं
PBKS vs KKR, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को 31वें मैच में पंजाब किंग्स अपनी आक्रामक गेंदबाजी से 112 रनों के लक्ष्य को बचाने में सफल रहा। यह पीबीकेएस के लिए अब तक के सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव है। पंजाब किंग्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मार्को जानसेन ने केकेआर की बल्लेबाजी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। चहल ने अपने चार ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जबकि जानसेन ने 3.1 ओवर में 17 रन खर्च करके 3 सफलताएं अर्जित कीं। इस प्रकार लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रनों पर ढेर हो गई। केकेआर के लिए रघुवंशी ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। कप्तान रहाणे और आंद्रे रसेल ने 17-17 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे। केकेआर ने 7 रनों के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। डि कॉक और सुनील नारायण ने क्रमश: 2 और 5 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले केकेआर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को महज 111 रन पर आउट कर दिया। यह मौजूदा आईपीएल सत्र का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की रणनीति उल्टी पड़ गई क्योंकि सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (30) को छोड़कर उनके सभी बल्लेबाज घरेलू मैदान पर संघर्ष करते दिखे।
इन दोनों के अलावा केवल नेहल वढेरा (10), शशांक सिंह (18) और जेवियर बार्टलेट (11) ही दोहरे अंक में रन बना सकें। पंजाब किंग्स के कुछ बल्लेबाजों ने लापरवाही भरा और खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाये। केकेआर के लिए हर्षित राणा (25 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि वरुण चक्रवर्ती (21 रन पर दो विकेट) और सुनील नारायण (14 रन पर दो विकेट) ने दो-दो सफलता हासिल की।