PBKS vs CSK: प्रियांश आर्य की शतकी पारी, पीबीकेएस ने सीएसके को 18 रनों से हराया

चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने प्रियांश आर्य की 103 रनों की शतकीय पारी खेली।

By रुस्तम राणा | Updated: April 8, 2025 23:40 IST2025-04-08T23:19:27+5:302025-04-08T23:40:00+5:30

PBKS vs CSK IPL 2025 Priyansh Arya scores a century, PBKS beat CSK by 18 runs | PBKS vs CSK: प्रियांश आर्य की शतकी पारी, पीबीकेएस ने सीएसके को 18 रनों से हराया

PBKS vs CSK: प्रियांश आर्य की शतकी पारी, पीबीकेएस ने सीएसके को 18 रनों से हराया

HighlightsPBSK ने प्रियांश आर्य की 103 रनों की शतकीय पारी से 219/6 रन बनाए जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में  5 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकीसीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 69 रन बनाए

PBKS vs CSK, IPL 2025: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने मंगलवार को आईपीएल 2025 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 18 रनों से जीत दर्ज की। चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने प्रियांश आर्य की 103 रनों की शतकीय पारी से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया था और सीएसके के सामने जीत के लिए 220 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। लेकिन इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में  5 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी और मुकाबला 18 रनों से गंवा दिया। सीएसके की यह 5 मैचों में चौथी हार है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 69 रन बनाए। जबकि शिवम दूबे ने 27 गेंदों में 42 रन जोड़े। टीम की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दी। रचिन रवींद्र ने 23 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया।  लेकिन उनके आउट के बाद कप्तान रितुराज गायकवाड़ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि शिवम दूबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के ऊपर रनों के दवाब को कम किया। एमएस धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन जोड़े।

पंजाब किंग्स के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जबकि यश ठाकुर और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद प्रियांश आर्य ने गजब की पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में शतक जड़ दिया। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए। आउट होने से पहले उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन का स्कोर किया।   

आर्य के अलावा शशांक सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की और एक तेजतर्रार अर्धशतक लगाया। सिंह ने 36 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन जोडे़े। उनके अलावा ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने 19 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 200 के पार जा पहुंचा। सीएसके की ओर से खलील अहमद और आर अश्विन को दो-दो सफलताएं मिलीं। जबकि मुकेश चौधरी और नूर अहमद के खाते में एक-एक विकेट आया। 

Open in app