पटेल ने इंग्लैंड को दिये शुरूआती दोहरे झटके, लंच तक तीन विकेट पर 74 रन

By भाषा | Published: March 04, 2021 12:06 PM

Open in App

अहमदाबाद, चार मार्च पिछले टेस्ट में भारत की जीत के नायक अक्षर पटेल ने चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भी इंग्लैंड को पहले ही सत्र में दो झटके दिये और लंच तक मेहमान टीम तीन विकेट 74 रन पर गंवा चुकी थी ।

छठे ओवर में ही गेंदबाजी के लिये आये बायें हाथ के स्पिनर अक्षर ने ‘आर्म बॉल’ पर डोम सिबले (दो) को बोल्ड करके रवाना किया । इसके बाद जाक क्रॉली (आठ) मिडआफ में मोहम्मद सिराज को कैच देकर लौटे ।

जो रूट (पांच) को सिराज ने शानदार इनस्विंगर पर पगबाधा आउट किया । पहले ही घंटे में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था ।

लंच के समय जॉनी बेयरस्टॉ 64 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे थे जिन्होंने छह चौके लगाये हैं । कप्तान विराट कोहली ने 20वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन को गेंद सौंपी । दोनों छोर से स्पिनरों ने दबाव बनाना जारी रखा ।

बेन स्टोक्स 40 गेंद में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं जिन्होंने पहले ही ओवर में अश्विन को छक्का लगाया । स्टोक्स और बेयरस्टॉ मिलकर 44 रन की साझेदारी कर चुके हैं ।

पहले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ने असाधारण टर्न नहीं लिया । बल्लेबाज अगर संभलकर खेले तो उनके लिये यह अच्छी पिच हो सकती है ।

इससे पहले इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया ।

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली । बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या