पैट कमिंस ने बताया किस बल्लेबाज को आउट करना है सबसे मुश्किल, रोहित, कोहली नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज का लिया नाम

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसे आउट करना दुनिया में सबसे ज्यादा मुश्किल है, जानिए किसे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2020 01:02 PM2020-04-26T13:02:16+5:302020-04-26T13:02:16+5:30

Pat Cummins Names Cheteshwar Pujara As Toughest Batsman To Bowl To | पैट कमिंस ने बताया किस बल्लेबाज को आउट करना है सबसे मुश्किल, रोहित, कोहली नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज का लिया नाम

पैट कमिंस ने कहा कि पुजारा को गेंदबाजी करना है सबसे मुश्किल

googleNewsNext
Highlightsपिछले सीजन में हमारे लिए असली दर्द थे, भारत के लिए पुजारा: कमिंसपुजारा उस सीरीज में (भारत) लिए एकदम चट्टान की तरह थे: कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और जब वे उस बल्लेबाज का नाम बताते हैं जिसे गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है तो दुनिया ध्यान से सुनती है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सवाल-जवाब सेशन के दौरान कमिंस ने बताया कि दुनिया के किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है।

कमिंस ने बताया कौन है दुनिया का सबसे मुश्किल बल्लेबाज

इस सवाल के जवाब में पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा का नाम लेते हुए उन्हें गेंदबाजी करने को 'असली दर्द' करार दिया। कमिंस ने पुजारा की 'जबर्दस्त एकाग्रता' की तारीफ की और कहा कि वह 2018/19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 'एकदम चट्टान' की तरह थे। 

भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के उस दौरे पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की थी, जो उसकी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली सीरीज जीत थी।

टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में चेतेश्वर पुजारा की दमदार बैटिंग का अहम योगदान था और पैट कमिंस ने इस भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

कमिंस ने इस भारतीय बल्लेबाज को गेंदबाजी को कहा, 'असली दर्द'

ये पूछे जाने पर किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल है? 26 वर्षीय कमिंस ने कहा, 'ऐसे कई बल्लेबाज हैं, लेकिन मैं किसी अलग का नाम ले रहा हूं, जो पिछले सीजन में हमारे लिए असली दर्द था, भारत के लिए पुजारा।'

कमिंस ने कहा, 'वह (पुजारा) उस सीरीज में उनके (भारत) लिए एकदम चट्टान की तरह थे। हर दिन जबर्दस्त एकाग्रता, दिन के बाद दिन। मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं।'

पुजारा 2018/19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबर्दस्त फॉर्म में थे और चार टेस्ट (सात पारियों) में उन्होंने 521 रन बनाए थे, जिनमें 193 रन का स्कोर उच्चतम था। उन्होंने तीन शतक जड़ते हुए 72.42 के औसत से बन बनाए और उस टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 

कमिंस हाल के दिनों में खुद शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन चोटों की वजह से उनका करियर पटरी से उतर गया था। लेकिन पिछले साल से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए जबर्दस्त फॉर्म में रहे हैं। 2018-19 में भारत के खिलाफ सीरीज में कमिंस ने 14 विकेट झटके थे।

फरवरी 2019 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बनने के बाद से कमिंस मजबूत ही होते गए हैं।

Open in app