Pat Cummins: अभी तक अपनी मां के निधन के सदमे से उबर नहीं सके कमिंस, भारत जाना जीवन का सबसे कठिन समय था...

Pat Cummins: मेरे माता पिता को मुझे खेलते देखकर बहुत खुशी होती थी और इसी से मुझे खेलने का आत्मविश्वास मिला।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2024 13:28 IST2024-03-05T13:26:19+5:302024-03-05T13:28:15+5:30

Pat Cummins Australia captain still not recovered from shock of his mother's demise, saying going to India was the toughest time of his life | Pat Cummins: अभी तक अपनी मां के निधन के सदमे से उबर नहीं सके कमिंस, भारत जाना जीवन का सबसे कठिन समय था...

file photo

Highlightsउस समय में दूर जाना मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था।समय बिताने की बजाय मैं जान बूझकर खेलने का विकल्प चुन रहा हूं।‘उस समय जितने भी समय मैं भारत में था, मेरा मन घर पर ही लगा रहा।’ 

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अभी तक अपनी मां के निधन के सदमे से उबर नहीं सके हैं और उन्होंने कहा कि जब उनकी मां यहां इलाज करा रही थी, ऐसे में टेस्ट सीरीज के लिये भारत जाना उनके जीवन का सबसे कठिन समय था। कमिंस की मां मारिया का पिछले साल कैंसर के कारण निधन हो गया था। कमिंस ने एक पॉडकास्ट में कहा ,‘मैं जब हवाई जहाज में बैठ रहा था तभी मुझे पता था कि कुछ सप्ताह में लौटना पड़ेगा।’ वह भारत दौरा बीच में छोड़कर ही लौट आये थे। उन्होंने कहा ,‘उस समय में दूर जाना मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था।

जब भी मैं बाहर जाता तो मुझे लगता कि घर पर समय बिताने की बजाय मैं जान बूझकर खेलने का विकल्प चुन रहा हूं। लेकिन मेरे माता पिता को मुझे खेलते देखकर बहुत खुशी होती थी और इसी से मुझे खेलने का आत्मविश्वास मिला।’ उन्होंने कहा ,‘उस समय जितने भी समय मैं भारत में था, मेरा मन घर पर ही लगा रहा।’ 

Open in app