पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को दी सलाह, कहा- प्रदर्शन में सुधार करना है तो जरूर करना होगा यह काम

पार्थिव पटेल ने कहा, ‘‘भारत के लिए खेलते समय काफी दबाव होता है। अलग अलग हालात में हर खिलाड़ी पर दबाव होता है। ऐसे दबाव के हालात में ही आपका हुनर निखरता है।’’

By भाषा | Updated: January 2, 2020 20:20 IST2020-01-02T20:20:30+5:302020-01-02T20:20:30+5:30

Parthiv Patel's advice to Rishabh Pant, says- Keep away from opinions | पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को दी सलाह, कहा- प्रदर्शन में सुधार करना है तो जरूर करना होगा यह काम

पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को दी सलाह, कहा- प्रदर्शन में सुधार करना है तो जरूर करना होगा यह काम

Highlightsविकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने गुरुवार को युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को सलाह दी है।पार्थिव ने कहा कि प्रदर्शन में सुधार के लिए मिलने वाली सलाह से परे रहकर खेल पर फोकस करना जरूरी है।धोनी के वारिस कहे जा रहे पंत को लगातार नाकामी के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने गुरुवार को युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को सलाह दी है कि आलोचना की उपेक्षा करते हुए वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें। एमएस धोनी के वारिस कहे जा रहे 22 वर्ष के पंत को लगातार नाकामी के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है।

पार्थिव पटेल ने कहा, ‘‘आज के युवाओं को बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है। लेकिन जब आप खराब फॉर्म में होते हैं तो सभी ओर से सलाह मिलने लगती है। इनसे परे रहकर अपने खेल पर फोकस करना जरूरी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए खेलते समय काफी दबाव होता है। अलग अलग हालात में हर खिलाड़ी पर दबाव होता है। ऐसे दबाव के हालात में ही आपका हुनर निखरता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में वह अच्छा खेला। वह मैदान पर भी पूरा मजा लेता है। ऐसे दबाव के हालात से निकलकर वह बेहतर खिलाड़ी बनेगा।’’

पंत की विकेटकीपिंग तकनीक के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए आप खेल रहे हैं तो आप में कुछ तो होगा। उसने इंग्लैंड जैसी कठिन जगह पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया जहां गेंद बहुत स्विंग लेती है। वह युवा खिलाड़ी है और एक दो पारियों में उसका आत्मविश्वास लौट आएगा।’’

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के बारे में पूछने पर उन्होंने रिद्धिमान साहा का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है। वह जिस तरह से कैच लपकता है और मैदान पर ऊर्जा लेकर आता है, इसमें कोई शक नहीं कि वह दुनिया का नंबर एक विकेटकीपर है। उसे पता है कि उसके लिए क्या अच्छा है।’’

Open in app