इस पाकिस्तानी गेंदबाज को मिली इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा गेंदबाजी की मंजूरी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट महासंघ ने पाकिस्तान के इस ऑफ स्पिनर के गेंदबाजी एक्शन को वैध पाया है और यह दोबारा गेंदबाजी कर सकता है।

By भाषा | Updated: May 1, 2018 23:14 IST2018-05-01T23:14:48+5:302018-05-01T23:14:48+5:30

Pakistani Cricketer Mohammad Hafeez cleared to bowl once more | इस पाकिस्तानी गेंदबाज को मिली इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा गेंदबाजी की मंजूरी

Pakistani Cricketer Mohammad Hafeez cleared to bowl once more

दुबई, एक मई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट महासंघ ने पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज के गेंदबाजी एक्शन को वैध पाया है और यह ऑफ स्पिनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा गेंदबाजी कर सकता है। हफीज का 17 अप्रैल को लोगबोरो यूनिवर्सिटी में पुन: आकलन हुआ था, जिसमें पता चला कि उनकी कोहनी आईसीसी के वैध गेंदबाजों के नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री के दायरे के भीतर ही मुड़ती है।

मैच अधिकारियों को हालांकि अगर लगता है कि हफीज संदिग्ध एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और पुन: आकलन वाले वैध एक्शन पर कायम नहीं हैं तो वह भविष्य में उनकी शिकायत करने के लिए स्वतंत्र होंगे। मैच अधिकारियों की सहायता के लिए गेंदबाज के नये वैध गेंदबाजी एक्शन की तस्वीर और वीडियो फुटेज भी मुहैया कराई जाएगी।

इस बीच वेस्टइंडीज के रोन्सफोर्ड बीटन स्वतंत्र आकलन में विफल रहे हैं और उन्हें अतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है।न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 दिसंबर को क्राइस्टचर्च में दूसरे एकदिवसीय के दौरान इस तेज गेंदबाज के एक्शन की शिकायत की गई थी।

Open in app