PAK vs SA, 1st Test: नौमान अली ने डेब्यू मैच में बिखेरी चमक, साउथ अफ्रीका महज 220 रन पर ऑलआउट

साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में 220 रन से आगे नहीं बढ़ सका। इस दौरान डीन एल्गर ने अर्धशतकीय पारी खेली...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 26, 2021 4:54 PM

Open in App
ठळक मुद्देसाउथ अफ्रीका-पाकिस्तान के बीच कराची में पहला टेस्ट।पहली पारी में साउथ अफ्रीका 220 रन पर ऑलआउट।डेब्यूटेंट नौमान अली ने झटके 2 विकेट।

Pakistan vs South Africa, 1st Test: पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच कराची में 26 जनवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले के शुरुआती दिन मेहमान साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में महज 220 रन पर सिमट गया।

साउथ अफ्रीका ने 63 रन पर गंवाए 2 विकेट

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को एडेन मार्करम (13) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। इसके बाद रॉसी वेन डर डुसेन (17) भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 2 विकेट महज 63 रन पर गंवा दिए थे।

डीन एल्गर ने जड़ा अर्धशतक

इसके बाद डीन एल्गर (58) ने फाफ डु प्लेसिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम को संभाने की कोशिश की, लेकिन प्लेसिस (23) के आउट होते ही टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई। 

नौमान अली ने डेब्यू मैच में झटके 2 विकेट, साउथ अफ्रीका 220 रन पर ढेर

हालांकि जॉर्ज लिंड ने 35, जबकि कगीसो रबाडा ने नाबाद 21 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को 220 के स्कोर से आगे नहीं ले जा सके। विपक्षी टीम की ओर से डेब्यूटेंट नौमान अली ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा यासिर शाह को 3 सफलता हाथ लगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

पाकिस्तान: आबिद अली, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, यासिर शाह, हसन अली, नौमान अली, शमीन अफरीदी।

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस, रॉसी वैन डेर डूसेन, क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी नगिडी, एनरिच नॉर्त्जे।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या