PAK Vs NZ 3rd Test: पाकिस्तान को अजहर अली ने संभाला, रिकॉर्ड के मुहाने पर खड़े यासिर का बढ़ा इंतजार

न्यूजीलैंड ने बीजे वाटलिंग के नाबाद 77 रन की बदौलत पहली पारी में 274 रन बनाए। तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबर पर चल रही है।

By विनीत कुमार | Published: December 4, 2018 07:34 PM2018-12-04T19:34:43+5:302018-12-04T19:34:43+5:30

pakistan vs new zealand 3rd test day 2 report azhar ali brings pak to 139 at stumps | PAK Vs NZ 3rd Test: पाकिस्तान को अजहर अली ने संभाला, रिकॉर्ड के मुहाने पर खड़े यासिर का बढ़ा इंतजार

अजहर अली (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज अभी 1-1 से बराबरी परपहली पारी में पाकिस्तान की खराब शुरुआत, अजहर अली ने संभालायासिर शाह अब भी सबसे तेज 200 विकेट से 2 विकेट दूर

अबू धाबी: न्यूजीलैंड के पहली पारी में 274 रनों के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत तीसरे टेस्ट मैच में खराब रही। हालांकि, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अजहर अली (62 नाबाद) ने पाक टीम को संभाल लिया।

दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 3 विकेट गंवाकर 139 रन बना लिये हैं। अजहर अली के साथ असद शाफिक (26) भी क्रीज पर जमे हुए हैं। शफीक ने 85 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाये हैं। वहीं, अजहर ने 169 गेंदों की पारी में 4 चौके अब तक जड़े हैं।

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही और टीम ने खाता खोले बिना ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर स्लिप में टिम साउथी ने हफीज का कैच लपका जिससे टीम ने लंच तक बिना कोई रन बनाए एक विकेट खो दिया।

इसके बाद इमाम-उल-हक (9) और हारिस सोहैल (34) भी पवेलियन लौट गये। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो जबकि टिम साउथी ने एक विकेट झटका है।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने बीजे वाटलिंग के नाबाद 77 रन की बदौलत पहली पारी में 274 रन बनाए। तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबर पर चल रही है। दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 229 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 45 रन और जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए।

इसी के साथ टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट पूरा करने के मुहाने पर खड़े पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह का इंतजार और लंबा हो गया। यासिर शाह 33 टेस्ट मैचों में अब तक 198 विकेट झटक चुके हैं। यासिर ने पहले दिन तीन विकेट लिए थे लेकिन दूसरे दिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

बहरहाल, न्यूजीलैंड के वाटलिंग अपनी साढ़े पांच घंटे की पारी के दौरान 66 रन बनाते ही अपने 56वें टेस्ट में 3000 रन पूरे करने में सफल रहे। वह न्यूजीलैंड के 14वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस आंकड़े को छुआ है। पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग 111 टेस्ट में 7172 रन के साथ देश के सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

वाटलिंग और डेब्यू कर रहे विल समरविले ने आठवें विकेट के लिए 45 रन जोड़कर पाकिस्तान के गेंदबाजों को हताश किया। ऑफ स्पिनर आसिफ बिलाल (65 रन पर पांच विकेट) ने अंतिम तीन विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया और पांच टेस्ट के करियर में दूसरी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।

वाटलिंग ने हसन अली पर चौके के साथ 199 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। आसिफ ने समरविले (12) को बोल्ड करके वाटलिंग के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा। वह अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए। आसिफ ने इसके बाद एजाज पटेल (06) को कैच कराया जबकि बोल्ट (01) का बोल्ड करके न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया।

Open in app