Pak vs NZ 2nd ODI: बाबर पर भारी पड़े कॉनवे, पाकिस्तान को 79 रन से हराया, तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

Pakistan vs New Zealand, 2nd ODI: पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ 262 रन के मामले में 182 रन पर ऑल आउट हो गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 12, 2023 2:38 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने पहला वनडे जीता था।तीसरा वनडे 13 जनवरी को खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

Pakistan vs New Zealand, 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने दूसरे डे-नाइट अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को 79 रन से हराया। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पाकिस्तान ने पहला वनडे जीता था। तीसरा वनडे 13 जनवरी को खेला जाएगा। 

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 261 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 182 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने शानदार शतक बनाया। 92 गेंद में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है। 

डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। बाबर आजम की 114 गेंदों में 79 रन की पारी व्यर्थ चली गई। स्पिनर मोहम्मद नवाज ने कराची में दूसरे डे-नाइट अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट लिए। पाकिस्तान ने सोमवार को पहला मैच कराची में ही छह विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी।

 कोनवे (101) और केन विलियमसन (85) के बीच दूसरे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी हुई। विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एक अतिरिक्त स्पिनर को चुना और अब सीरीज को बराबर कर दिया है। बाबर और रिजवान ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50+ की साझेदारी की।

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डकेन विलियम्सनबाबर आजम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या