Pakistan vs Netherlands: खराब फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज पाक टीम से बाहर, ‘अनकैप्ड’ बॉलर को मौका, यहां देखें लिस्ट

Pakistan vs Netherlands: पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी बरकरार रखा है, हालांकि चोट के कारण हाल में श्रीलंका में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे। चोट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 03, 2022 2:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देशान मसूद की श्रीलंका में टेस्ट मैच में खेली गई पारी की भी अनदेखी की।टी20 एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगा।नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 16 से 21 अगस्त तक खेली जायेगी।

Pakistan vs Netherlands: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने नीदरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप के लिए टीम का चयन कर दिया है। पीसीबी ने खराब फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज हसन अली को बाहर कर दिया है। ‘अनकैप्ड’ गेंदबाज नसीम शाह को टीम में शामिल किया गया है।

16 से 21 अगस्त तक नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग मुकाबलों के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम और एसीसी टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जो 27 से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। दोनों टीम में हसन अली की जगह तेज गेंदबाज नसीम शाह को शामिल किया गया है।

2021 में वनडे के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाले सलमान अली आगा को वापस बुला लिया गया है। शाहीन शाह अफरीदी को एकदिवसीय और टी20ई टीम में बरकरार रखा गया है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी पर भी फैसला करेंगे। नीदरलैंड की वनडे टीम से एसीसी टी20 एशिया कप टीम में पांच बदलाव होंगे। अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद को आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर हैं।

टीमें इस प्रकार हैं:

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम: बाबर आजम (कप्तान) (मध्य पंजाब), शादाब खान (उप-कप्तान) (उत्तरी), अब्दुल्ला शफीक (बलूचिस्तान), फखर जमान (खैबर पख्तूनख्वा), हारिस रउफ (उत्तरी), इमाम-उल- हक (बलूचिस्तान), खुशदिल शाह (दक्षिणी पंजाब), मोहम्मद हारिस (खैबर पख्तूनख्वा), मोहम्मद नवाज (उत्तरी), मोहम्मद रिजवान (खैबर पख्तूनख्वा), मोहम्मद वसीम जूनियर (खैबर पख्तूनख्वा), नसीम शाह (दक्षिणी पंजाब), सलमान अली आगा (दक्षिणी पंजाब), शाहीन शाह अफरीदी (खैबर पख्तूनख्वा), शाहनवाज दहानी (सिंध) और जाहिद महमूद (सिंध)।

टी20 एशिया कप के लिए टीमः बाबर आजम (कप्तान) (मध्य पंजाब), शादाब खान (उप-कप्तान) (उत्तरी), आसिफ अली (उत्तरी), फखर जमान (खैबर पख्तूनख्वा), हैदर अली (उत्तरी), हारिस रउफ (उत्तरी), इफ्तिखार अहमद (खैबर पख्तूनख्वा), खुशदिल शाह (दक्षिणी पंजाब), मोहम्मद नवाज (उत्तरी), मोहम्मद रिजवान (खैबर पख्तूनख्वा), मोहम्मद वसीम जूनियर (खैबर पख्तूनख्वा), नसीम शाह (दक्षिणी पंजाब), शाहीन शाह अफरीदी ( खैबर पख्तूनख्वा), शाहनवाज दहानी (सिंध) और उस्मान कादिर (मध्य पंजाब)।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजमहसन अलीएशिया कप
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या