Pakistan vs England T20 2022: सात मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे, पाकिस्तान को 63 रन से हराया, हैरी ब्रूक ने किया धमाका, 35 गेंद, 81 रन, 8 चौका और 5 छक्के

Pakistan vs England T20 2022: 7 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। पहला टी20 मैच इंग्लैंड ने दूसरा मैच पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था। हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 24, 2022 2:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बनाए।पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बना सकी।इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने धमाका कर दिया। 35 गेंद में नाबाद 81 रन बनाए, जिसमें 8 चौका और 5 छ्क्के शामिल हैं। 

Pakistan vs England T20 2022: इंग्लैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 63 रन से करारी शिकस्त दी। 7 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। पहला टी20 मैच इंग्लैंड ने दूसरा मैच पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था। हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 

इंग्लैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बना सकी। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने धमाका कर दिया। 35 गेंद में नाबाद 81 रन बनाए, जिसमें 8 चौका और 5 छ्क्के शामिल हैं। 

बेन डकेट ने 42 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल है। सीरीज में इंग्लैंड आगे हो गया है। अगला मैच रविवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान मोइन अली ने कहा कि एक शानदार जीत है। ब्रूक भविष्य के खिलाड़ी बन सकता है। हमारे लिए वह अद्भुत है। पीएसएल से थोड़ा सा अनुभव मिला है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत देने की योजना थी, लेकिन हमने 6 ओवर के अंदर 4 विकेट गंवा दिए और इससे दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया। हमने सही गेंदबाजी नहीं की। मसूद ने अच्छी पारी खेली। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसीबाबर आजम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या