Pakistan vs England T20 2022: 6 विकेट से जीते, 7 मैचों की सीरीज मे 1-0 से आगे, हेल्स का धमाका, 2005 के बाद इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा

Pakistan vs England T20 2022: टी 20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड में मुकाबला हो रहा है। एलेक्स हेल्स ने अंतरराष्ट्रीय खेल में शानदार वापसी की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 21, 2022 3:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देसीरीज का दूसरा मैच 22 सितंबर को कराची में ही खेला जाएगा।एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में वापसी कर जश्न मनाया।  इंग्लैंड की टीम 7 मैचों की T20I सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

Pakistan vs England T20 2022: इंग्लैंड ने कराची में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इंग्लैंड की टीम 7 मैचों की T20I सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच 22 सितंबर को कराची में ही खेला जाएगा।एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में वापसी कर जश्न मनाया। 

अपना 9वां टी20ई अर्धशतक पूरा किया। 40 गेंद में 7 चौके की मदद से 53 रन बनाए। इससे पहसे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए। इंल्गैंड की टीम 4 गेंद पहले 4 विकेट पर 160 रन बनाकर बाजी मार ली। 

कुछ दिन पहले ऐसा लग रहा था कि एलेक्स हेल्स हमेशा के लिए इंग्लैंड के बाहर होंगे। हेल्स ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को सिरदर्द कर दिया। चोटिल जॉनी बेयरस्टो को टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया था। हेल्स ने पूरा फायदा उठाया और अर्धशतकीय पारी खेली।

टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए पाकिस्तान में हो रही सात मैचों की सीरीज में मोईन अली इंग्लैंड की अगुआई कर रहे हैं। इंग्लैंड के ट्वेंटी20 कप्तान जोस बटलर इस समय पिंडली की चोट से उबर रहे हैं इसलिये अली टीम की अगुआई की। बटलर के सीरीज के अंत में एक या दो मैच खेलने की उम्मीद है।

अली ने कहा, ‘इंग्लैंड की दुनिया में कहीं भी किसी भी मैच में अगुआई करना बड़े सम्मान की बात है।’ वर्ष 2005 के बाद इंग्लैंड का यह पाकिस्तान का पहला दौरा है, जिसकी शुरुआत कराची में हुई, जो चार मैचों की मेजबानी करेगा। अन्य तीन मैच लाहौर में खेले जायेंगे। बटलर टीम के साथ हैं और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजमजोस बटलरएलेक्स हेल्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या