Pakistan vs England 2022: इंग्लैंड ने मारी बाजी, पाकिस्तान को 74 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई, 5 दिन में बने 1768 रन, लगे 7 शतक और पांच अर्धशतक

Pakistan vs England 2022: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरा टेस्ट मैच 9 नवंबर से खेला जाएगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 05, 2022 5:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन और दूसरी पारी में 7 विकेट पर 264 रन बनाए थे।पाकिस्तान ने पहली पारी में 579 और दूसरी पारी में 268 रन बनाए। पांच दिन में 1768 रन बने और 37 विकेट गिरे।

Pakistan vs England 2022: पहले क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरा टेस्ट मैच 9 नवंबर से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन और दूसरी पारी में 7 विकेट पर 264 रन बनाए थे।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 579 और दूसरी पारी में 268 रन बनाए। पांच दिन में 1768 रन बने और 37 विकेट गिरे। इस दौरान 7 शतक और 5 अर्धशतक लगे। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में 4 विकेट निकाले। ओली रोबिनसन भी 4 विकेट निकाले। जैक लीच और कप्तान बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।

पाकिस्तान में 17 साल में पहला टेस्ट खेल रही ब्रिटेन की टीम ने पहले दिन 75 ओवर में चार विकेट पर 506 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें उसके शीर्ष पांच में से चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े। इंग्लैंड ने उसी रफ्तार से दूसरे दिन भी 151 रन जोड़े और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारियों में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।

इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामकता की अपनी रणनीति की एक और झलक पेश करते हुए सोमवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन अंतिम सत्र में पाकिस्तान को 74 रन से हरा दिया। पाकिस्तान को अंतिम सत्र में जीत के लिए 86 रन की दरकार थी जबकि उसके पांच विकेट शेष थे लेकिन जेम्स एंडरसन (36 रन पर चार विकेट) और ओली रोबिनसन (50 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने उसने अंतिम सत्र में सिर्फ 11 रन पर पांच विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 268 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान की ओर से पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। इसके अलावा इमाम उल हक (48), मोहम्मद रिजवान (46) और अजहर अली (40) ने भी उपयोगी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अंतिम सत्र में अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोबिनसन ने आगा सलमान (30) को पगबाधा करके अजहर के साथ उनकी छठे विकेट की 61 रन की साझेदारी का अंत किया। रोबिनसन ने अगले ओवर में अजहर को भी लेग स्लिप में जो रूट के हाथों कैच कराके पाकिस्तान को सातवां झटका दिया।

एंडरसन ने इसके बाद जाहिद महमूद (01) को विकेट के पीछे कैच कराया और एक गेंद बाद हारिस राउफ (00) को पगबाधा किया। नसीम शाह (06) और मोहम्मद अली (00) की जोड़ी ने इसके बाद 8.4 ओवर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच (56 रन पर एक विकेट) ने नसीम को पगबाधा करके इंग्लैंड को जीत दिलाई।

पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 80 रन से की। एंडरसन ने दिन के छठे ओवर में इमाम को लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर पोप के हाथों कैच कराया। रिजवान को खाता खोलने के लिए 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 24वीं गेंद पर खाता खोला। रिजवान ने हालांकि इसके बाद स्पिनरों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की जिससे पाकिस्तान ने सुबह के सत्र में 89 रन जोड़े।

रिजवान ने ऑफ स्पिनर विल जैक्स के खिलाफ दो चौकों के साथ शुरुआत की। शकील ने बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच पर सीधा चौका जड़कर 104 गेंद में पहला अर्धशतक पूरा किया। अजहर को चाय से पहले के अंतिम ओवर में पोप ने जीवनदान दिया। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले सलमान के खिलाफ भी चाय से पहले रोबिनसन और जैक लीच ने पगबाधा की दो विश्वसनीय अपील की।

लेकिन वह बच गए। रोबिनसन ने दूसरे सत्र में सउद शकील (76) को आउट किया। पदार्पण कर रहे इस बल्लेबाज का मिड ऑन पर कीटोन जेनिंग्स ने शानदार कैच लपका। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पूरी पारी के दौरान आक्रामक क्षेत्ररक्षण सजा रखा था। शकील के विकेट से ठीक पहले एंडरसन ने मोहम्मद रिजवान (46) को पोप के हाथों कैच कराया।

इंग्लैंड का टेस्ट पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मैनचेस्टर में 2016 में रहा था जब उसने आठ विकेट पर 589 रन बनाये थे। पाकिस्तानी लेग स्पिनर जाहिद महमूद पदार्पण टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने 235 रन देकर चार विकेट झटके।

इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव के नाम था जिन्होंने 2010 में कोलंबो में भारत के खिलाफ 222 रन देकर दो विकेट झटके थे। इंग्लैंड के लिये जाक क्राउले, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक शतक जड़े।

पाक कप्तान बाबर आजम (136), इमाम उल हक (121) और असद शफीक (114) ने शतकीय पारी खेली थी।मैच में सात बल्लेबाज शतक जड़े। यह पहली बार है जब किसी टेस्ट की पहली पारी में दोनों टीमों के चारों सलामी बल्लेबाज ने शतकीय पारियां खेली।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डबेन स्टोक्सबाबर आजम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या