PAK vs BAN, 1st Test: बाबर आजम और शान मसूद के शतक, मजबूत स्थिति में पाकिस्तान

Pakistan vs Bangladesh, 1st Test: बाबर आजम और शान मसूद के शानदार शतकों की मदद से पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कसा शिकंजा

By भाषा | Published: February 9, 2020 08:51 AM2020-02-09T08:51:34+5:302020-02-09T08:51:34+5:30

Pakistan vs Bangladesh, 1st Test: Babar Azam, Shan Masood centuries put host on driving seat | PAK vs BAN, 1st Test: बाबर आजम और शान मसूद के शतक, मजबूत स्थिति में पाकिस्तान

बाबर आजम ने जड़ा लगातार अपना तीसरा टेस्ट शतक

googleNewsNext
Highlightsबाबर आजम और शान मसूद ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन ठोके शतकपाकिस्तान ने बांग्लादेश पर हासिल की 109 रन की बढ़त, हाथ में हैं सात विकेट

रावलपिंडी: शानदार फॉर्म में चल रहे बाबज आजम (नाबाद 143) और सलामी बल्लेबाज शान मसूद (100) की शतकीय पारियों की मदद से पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी में तीन विकेट पर 342 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

बांग्लादेश की पहली पारी शुक्रवार को 233 रन पर सिमटी थी जिससे पाकिस्तान की बढ़त 109 रन की हो गयी जबकि उसके सात विकेट बचे है। स्टंप्स के समय आजम के साथ असद शफीक (नाबाद 60) क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 137 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। आजम का टेस्ट में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है जिन्होंने लगातार तीसरे मैच में शतक लगाया।

बाबर आजम ने पिछले पांच मैचों में चौथा शतक जड़ा

उन्होंने पिछले पांच मैचों में चार शतकीय पारी खेली हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में ब्रिसबेन में 104 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 102 और नाबाद 100 रन बनाये थे। इस बीच वह ऐडिलेड टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) में महज तीन रन से शतक बनाने से चूक गये थे। उन्होंने स्पिनर ताइजुल इस्लाम (111 रन पर एक विकेट) की गेंद पर पारी का 15वां चौका लगाकर 134 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अब तक 192 गेंद की नाबाद पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन था जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

शफीक ने भी 111 गेंद की नाबाद पारी में अब तब आठ चौके लगाये हैं। मसूद ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 160 गेंद का सामना किया और 11 चौके लगाये। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अबु जायेद ने दिन के दूसरे ओवर में ही आबिद अली (66 रन पर दो विकेट) को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया। आबिद इससे पहले टेस्ट करियर के शुरुआती दोनों टेस्ट में शतक लगा चुके है। इस मैच में शतक लगाकर उनके पास भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरहरुद्दीन के पहले तीन टेस्ट लगाकर रिकॉर्ड बराबर करने का मौका था लेकिन वह चूक गये।

मसूद ने इसके बाद कप्तान अजहर अली (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। अबू जायेद ने अजहर का आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद मसूद और बाबर ने 112 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। ताइजुल ने मसूद को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 

Open in app