आईपीएल के बाद पाकिस्तान सुपर लीग पर भी कोरोना की मार, चार दिन पहले होगी खत्म

Pakistan Super League: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे का असर अब पाकिस्तान सुपर लीग पर भी पड़ने लगा है और इस टी20 लीग की अवधि चार दिन घटा दी गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 14, 2020 12:46 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल अब 22 मार्च के बजाय 18 मार्च को होगापाकिस्तान सुपर लीग के सभी मैचों को खाली स्टेडियम में लाहौर में शिफ्ट कर दिया गया है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की अवधि चार दिन घटा दी और मैचों को बिना दर्शकों के ही लाहौर में कराने का फैसला किया। पीसीबी ने ये कदम कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए उठाया है। 

पीटीआई के मुताबिक, पीसीबी ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बाकी बचे मैच लाहौर में खेले जाएंगे, जिनमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं। ये मैच पंजाब सरकार की सलाह पर खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे। शुक्रवार को भी पीएसएल के मैच खाली स्टेडियम में कराए गए।  

पाकिस्तानी बोर्ड ने ये भी कहा कि अब प्ले ऑफ की जगह टॉप चार टीमें सीधे 17 और 18 मार्च को सेमीफाइनल और फाइल खेलेंगी। पहले फाइनल 22 मार्च को खेला जाना था। पीसीबी ने कहा है कि इस टी20 लीग के मैच कराची की जगह लाहौर में शिफ्ट होंगे। 

इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पास इस टूर्नामेंट से हटने का विकल्प मौजूद है और टीमें उनकी जगह स्थानीय खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं। 

बोर्ड ने अब तक इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, टाइमल मिल्स, लियाम डासन, लियाम लिविंगस्टोन, लुइस ग्रेगोरी और जेम्स विंसे, वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसू और जेम्स फोस्टर (कोच) पीएसएल छोड़कर स्वदेश लौटने की पुष्टि की है।

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीगकोरोना वायरसपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या