PSL: अकमल की फिफ्टी और उमैद की घातक गेंदबाजी से जीता पेशावर, क्वेटा ने लाहौर को हराया

क्वेटा के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन जबकि मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट झटके।

By विनीत कुमार | Updated: February 25, 2018 17:13 IST2018-02-25T17:13:23+5:302018-02-25T17:13:23+5:30

pakistan super league peshawar zalmi beat islamabad inited quetta gladiators won by 9 wickets | PSL: अकमल की फिफ्टी और उमैद की घातक गेंदबाजी से जीता पेशावर, क्वेटा ने लाहौर को हराया

पाकिस्तान सुपर लीग

कमरान अकमल (53) की अर्धशतकीय पारी और फिर उमैदा आसिफ (23/4) और इब्तिसाम शेख (20/3) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पेशावर जल्मी ने पीएसल के मैच में इस्लामाबाद युनाइटेड को 34 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद की टीम केवल 142 रनों पर सिमट गई।

इस्लामाबाद की ओर से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फहीम अशरफ (54 नाबाद) को छोड़ कोई भी संघर्ष नहीं दिखा सका। पीएसएल-2018 में पेशावर की यह पहली जीत है। इससे पहले पेशावर को अपने पहले मैच में मुल्तान सुल्तांस से 7 विकेट से हार मिली थी। इस जीत के बाद पेशावर प्वाइंट टेबल पर मुल्तान और कराची के बाद तीसरे स्थान पर है।

पेशावर के लिए तमीम इकबाल (39), ड्वायन स्मिथ (30) मोहम्मद हफीज (30) ने भी अहम पारियां खेली।

क्वेटा ने लाहौर को 9 विकेट से हराया 

पीएसएल के दूसरे मैच में शनिवार को लाहौर क्वालैंडर्स को क्वेटा ग्लैडिएटर्स से 9 विकेट से हार मिली। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम 20 ओवरों में केवल 119 रन ही बना सकी। दरअसल, लाहौर की शुरुआत अच्छी रही। ब्रेंडन मैक्कुलम (30) और सुनील नरायाण (28) ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इसके बाद हालांकि, विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और 9 विकेट खोकर टीम 119 रन ही बना सकी।

क्वेटा के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन जबकि मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट झटके। राहत अली, शेन वाटसन और हसन खान को एक-एक सफलता मिली।

क्वेटा ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। पहले विकेट के लिए असद शफिक (38 नाबाद) और शेन वाटसन (66) ने 92 रन जोड़े और टीम की जीत पक्की की। क्वेटा की दो मैचों में यह पहली जीत है।

Open in app