दुबई, 19 मार्च: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पिछले एक महीने से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची की बदौलत इस्लामा युनाइटेड फाइनल में पहुंच गया है। पीएसएल में यह दूसरी बार है जब इस्लामाबाद की टीम फाइनल में पहुंची है। क्वॉलीफायर मुकाबले में कराची किंग्स के खिलाफ इस्लामाबाद को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने केवल 12.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ल्यूक रोंची की तूफानी पारी
ल्यूक ने कराची किंग्स के खिलाफ इस मैच में 39 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली। इसमें 5 छक्के और 12 चौके शामिल हैं। दिलचस्प ये रहा कि ल्यूक ने केवल 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो पीएसएल की सबसे तेज फिफ्टी है। इस लीग में ल्यूक की यह चौथी हाफ-सेंचुरी और चौथा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है। (और पढ़ें- शमी-हसीन विवाद के बीच पाकिस्तानी मॉडल अलिश्बा भी आईं सामने, बताया कैसे हुई दोस्ती)
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए।कराची की ओर से जो डेन्ली ने 51 और कोलिन इंग्राम ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली।
अब पाकिस्तान पहुंचेगा पीएसएल
क्वॉलीफायर-1 मैच के साथ ही अब पीएसएल के फाइनल समेत बाकी बचे तीन मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। पीएसल का फाइनल रविवार (25 मार्च) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले 20 मार्च को एलिमिनेटर-1 और 21 मार्च को एलिमिनेटर-2 भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। (और पढ़ें- आईपीएल के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब इस शहर में खेले जाएंगे किंग्स इलेवन पंजाब के मैच)