आयरलैंड के डेब्यू टेस्ट में लड़खड़ाई पाकिस्तानी बैटिंग, दूसरे दिन गंवाए 6 विकेट

Ireland vs Pakistan: आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान के 6 विकेट गिरे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 13, 2018 08:29 IST2018-05-13T08:29:14+5:302018-05-13T08:29:14+5:30

Pakistan scored 268 for 6 on 2nd day of Ireland's inaugural Test in Dublin | आयरलैंड के डेब्यू टेस्ट में लड़खड़ाई पाकिस्तानी बैटिंग, दूसरे दिन गंवाए 6 विकेट

आयरलैंड vs पाकिस्तान टेस्ट

नई दिल्ली, 13 मई: पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 268 रन बनाए। पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेल रही आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान बेहद खराब स्थिति में था और एक समय अपने 6 विकेट 159 रन पर गंवा दिए थे। 

लेकिन इसके बाद शादाब खान (52) और अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे फहीम अशरफ (61) के अर्धशतकों की बदौलत उसका स्कोर 250 के पार पहुंच गया। पहले दिन का खेल बारिश में धुलने के बाद दूसरे दिन भी खराब रोशनी और हल्की बारिश की वजह से खेल जल्दी रोकना पड़ा। दिन का खेल खत्म होने के समय अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे शादाब 52 और और पहला टेस्ट खेल रहे फहीम 61 रन बनाकर बनाकर नाबाद थे।

इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए अब तक 109 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को बेहद गंभीर स्थिति से उबार लिया। आयरलैंड के तेज गेंदबाज टिम मुरटाघ ने शानदार गेंदबाजी की और 17 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि बॉयड रैंकिन ने 17 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट झटके। (पढ़ें: आयरलैंड के डेब्यू टेस्ट में बारिश का खलल, टेस्ट क्रिकेट के 141 सालों में पहली बार बना ये रिकॉर्ड)

इससे पहले इस ऐतिहासिक टेस्ट की शुरुआत नाटकीय अंदाज में हुई जब टिम मुरटाघ द्वारा फेंकी गई मैच की पहली ही गेंद पर एक रन लेने की कोशिश में इमाम उल हक विकेटकीपर नियाल ओ ब्रायन और टिम से टकरा गए और जमीन पर गिर पड़े। (पढ़ें: आयरलैंड के ऐतिहासिक टेस्ट की 'नाटकीय' शुरुआत, पहली ही गेंद पर हुई अजीबोगरीब घटना)

इसके बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे इमाम को मैदान में ही काफी उपचार लेना पड़ा, जिसके बाद वह ठीक हुए। इमाम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं। इमाम अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 7 रन ही बना सके। 

Open in app