Pakistan ODI World Cup 2023: पांच अक्टूबर से विश्व कप, पाकिस्तान को झटका, नसीम कंधे की चोट के कारण बाहर, 60 मैच में 91 विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मौका, देखें 15 सदस्यीय टीम

Pakistan ODI World Cup 2023: युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट के कारण अगले महीने से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 22, 2023 3:12 PM

Open in App
ठळक मुद्दे2023 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।पाकिस्तान के लिए 60 एकदिवसीय मैचों में 30.36 की औसत से 91 विकेट लिए हैं। आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था।

Pakistan ODI World Cup 2023:आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रहा है। पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। नसीम शाह कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हसन अली को भारत में खेले जाने वाले 2023 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।

हसन ने 2017 में पदार्पण करने के बाद से पाकिस्तान के लिए 60 एकदिवसीय मैचों में 30.36 की औसत से 91 विकेट लिए हैं। उनका आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था। एशिया कप में भारत के खिलाफ सुपर 4 प्रतियोगिता के दौरान नसीम को कंधे में चोट लग गई थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि नसीम शाह की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में लिया गया है। बीस वर्षीय नसीम एशिया कप में भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई है तथा उनके तीन या चार महीने में फिट होने की संभावना है।

इंजमाम ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा भी की जो टीम के साथ दौरा करेंगे। इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस, स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज जमान खान शामिल हैं। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर इनके नाम पर विचार किया जाएगा। इंजमाम ने संवाददाताओं से कहा,‘‘नसीम शाह के चोटिल होने के कारण हमें टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हाल में एशिया कप के दौरान हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे लेकिन मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि यह सब खिलाड़ी अब फिट हैं और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि यह टीम विश्व कप ट्रॉफी पाकिस्तान ला सकती है।

अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित कर सकती है। यह समय टीम का समर्थन करने का है।’’ पाकिस्तान विश्व कप से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ और तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा। विश्व कप में उसका पहला मैच छह अक्टूबर को नीदरलैंड से होगा।

विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), मुहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद वसीम जूनियर, आगा सलमान, शाहीन शाह अफरीदी, ओसामा मीर। रिजर्व खिलाड़ी : मुहम्मद हारिस, अबरार अहमद, ज़मान खान।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपहसन अलीनसीम शाहपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसीबीसीसीआईपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या