स्पॉट फिक्सिंग विवाद: स्टिंग ऑपरेशन में नजर आया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, PCB ने शुरू की जांच

मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि पीसीबी और उसकी भ्रष्टाचार रोधी इकाई पूरे रिपोर्ट का रिव्यू कर रही है।

By विनीत कुमार | Updated: May 28, 2018 12:03 IST2018-05-28T12:01:08+5:302018-05-28T12:03:15+5:30

pakistan hasan raza caught on camera in al jazeera spot fixing sting pcb initiates inquiry | स्पॉट फिक्सिंग विवाद: स्टिंग ऑपरेशन में नजर आया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, PCB ने शुरू की जांच

Match Fixing allegation

नई दिल्ली, 28 मई: क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग पर न्यूज चैनल अल-जजीरा के स्टिंग ऑपरेशन पर मचे विवाद में अब पाकिस्तान का कनेक्शन भी जुड़ गया है। दरअसल, पाकिस्तान के बल्लेबाज हसन रजा इस स्टिंग ऑपरेशन में मुंबई के रॉबिन मोरिस के साथ नजर आए हैं। वह स्टिंग में टी20 टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर रॉबिन मॉरिस और अंडरकवर रिपोर्टर के बीच हो रही रही बातचीत के दौरान कमरे में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

रजा हालांकि मॉरिस और अंडरकवर रिपोर्टर के बीच हो रही बातचीत के दौरान कुछ बोल नहीं रहे हैं लेकिन मोरिस के ठीक बगल में सोफे पर बैठे हुए हैं। रजा और मॉरिस 2007-08 के बीच अब बंद हो चुके इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में मुंबई चैम्पस के लिए खेले थे। अल-जजीरा के अनुसार रजा ने बाद में आरोपों पर पूछे गए सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, मॉरिस ने कुछ भी गलत करने के आरोपों से इंकार किया है। मॉरिस ने बताया कि चैनल ने उन्हें 'कमर्शियल फिल्म' के लिए बुलाया था। (और पढ़ें- आईसीसी ने कहा- पिच और स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है टीवी चैनल)

रजा ने 1996 में 14 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और फिर सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं लेकिन 2005 के बाद से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। रजा पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में काफी सफल साबित हुए थे। उन्होंने 232 फर्स्ट क्लास और 197 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। साथ ही उनके नाम 36 टी20 मैच भी हैं और हाल में उन्होंने पाकिस्तान टेलिविजन के लिए भी मैच खेला था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जांच

हसन रजा का मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि पीसीबी और उसकी भ्रष्टाचार रोधी इकाई पूरे रिपोर्ट का रिव्यू कर रही है। पीसीबी के अनुसार हसन रजा के मामले में सभी मौजूद दस्तावेज और उनकी समीक्ष के बाद ही कोई जरूरी एक्शन लिया जाएगा। (और पढ़ें- पिच फिक्सिंग पर बीसीसीआई ने कही ये बड़ी बात, अभी नहीं लेंगे कोई एक्शन)

गौरतलब है कि अल जजीजा के स्टिंग ऑपरेशन में भारत और श्रीलंका के बीच 26 से 29 जुलाई, 2017 के बीच गॉल स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सहित इसी साल 16 से 20 मार्च के बीच रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच पर सवाल उठाए गए हैं।

साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 में चेन्नई में 16 से 20 दिसंबर के बीच हुए टेस्ट की भी बात हुई है। इनमें से पहले और आखिरी टेस्ट को भारत ने जीता था जबकि रांची में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था। इस स्टिंग में यह भी दिखाया गया है कि कैसे ग्राउंड्समैन को पैसे देकर पिच को मनमुताबिक नतीजे के लिए प्रभावित किया जाता है। (और पढ़ें- रांची में भारत-ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई में खेला गया भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच फिक्स था: रिपोर्ट)

Open in app