अबू धाबी टेस्ट: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 538 रन का लक्ष्य, सीरीज जीतने की ओर बढ़ाए कदम

Pakistan vs Australia: अबू धाबी टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस दिया है, दिया 538 रन का विशाल लक्ष्य

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 18, 2018 11:37 PM

Open in App

अबू धाबी, 18 अक्टूबर:पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच और टेस्ट सीरीज जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए। अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 400 रन पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 538 रन का लक्ष्य देने के बाद पाकिस्तान ने शॉन मार्श (4) का विकेट भी सस्ते में गिरा दिया। 

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 47 रन बनाए हैं, एरॉन फिंच 24 और ट्रेविस हेड 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी जीत के लिए 491 रन और चाहिए जबकि टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सफलतापूर्वक हासिल किए गए लक्ष्य का रिकॉर्ड 418/7 का है जो विंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था। 

मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 144 रन से आगे खेलते हुए 9 विकेट पर 400 रन पर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को 538 रन का विशाल लक्ष्य दिया। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सर्वाधिर 99 रन बनाए और सिर्फ एक रन से शतक चूक गए। 

पहली पारी में 94 रन बनाने वाले कप्तान सरफराज अहमद ने दूसरी पारी में भी 81 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा फखर जमान (66) और अजहर अली (64) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

पाकिस्तान की आधी टीम एक समय 235 रन पर आउट हो गई थी लेकिन बाबर आजम और सरफराज अहमद ने छठे विकेट के लिए 133 रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया की रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी।

पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले नाथन ल्योन ने दूसरी पारी में भी सर्वाधिक 4 विकेट झटके। सीरीज का दुबई में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

टॅग्स :सरफराज अहमदबाबर आजमनाथन लियोनऑस्ट्रेलियापाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या