U-19 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी कोच का बयान, 'हम भारत से ज्यादा जुनूनी, उन्हें हरा सकते हैं'

Ijaz Ahmed: पाकिस्तान के अंडर-19 कोच ने कहा है कि उनकी टीम कहीं ज्यादा जुनूनी है और वह भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप में हरा सकती है

By भाषा | Published: January 10, 2020 1:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देएजाज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान अंडर-19 टीम भारत को U-19 वर्ल्ड कप में हरा सकती हैएजाज ने अपनी टीम को ज्यादा जुनूनी बताते हुए कहा कि वह इसीलिए भारत पर भारी पड़ेंगे

कराची: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद को लगता है कि उनकी टीम 17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले आगामी आईसीसी युवा विश्व कप में गत चैंपियन और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा सकती है।

एजाज ने कहा, ‘‘भारत में क्रिकेट की बहुत बढ़िया व्यवस्था है और यह संयोजित भी है लेकिन मैं जानता हूं कि जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो हम ज्यादा जुनूनी हो जाते हैं। इसलिये हमने हाल में एशियाई एमर्जिंग नेशन्स कप के सेमीफाइनल में भी उन्हें हरा दिया था। ’’

पाकिस्तान के लिए 60 टेस्ट और 250 वनडे खेलने वाले एजाज ने कहा, ‘‘बीते समय में भी हम भारत को इस जुनून की वजह से ही हरा सके और इस बार भी मैं जानता हूं कि हमारे खिलाड़ियों का जुनून उन पर भारी पड़ेगा, हालांकि उनकी टीम काफी मजबूत है।’’ पाकिस्तान ने बीते समय में दो बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है। 

उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप में ये मायने नहीं रखता है कि कौन सी टीम नंबर एक या गत चैंपियन है, जो बात मायने रखती है वह ये कि उस दिन कौन सी टीम कैसा प्रदर्शन करती है। मेरा निजी तौर पर मानना है कि हमारी टीम बहुत संतुलित है।'

टॅग्स :भारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या