ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल शाह, तीन हफ्ते के लिए बाहर

पाकिस्तान इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगा। पहला टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच अगस्त से खेला जाएगा...

By भाषा | Updated: July 19, 2020 19:04 IST2020-07-19T19:04:05+5:302020-07-19T19:04:05+5:30

Pakistan batsman Khushdil Shah ruled out for up to 3 weeks after suffering thumb injury | ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल शाह, तीन हफ्ते के लिए बाहर

ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल शाह, तीन हफ्ते के लिए बाहर

पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल शाह के बायें हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हुआ है और वह तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह जानकारी दी।

अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज शाह को शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान अंगूठे में चोट लगी। पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘बायें हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह डर्बी में शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान बायें हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन हफ्ते तक बाहर हो गए हैं।’’

बोर्ड ने कहा, ‘‘खुशदिल टीम के सदस्यों के बीच आपस में चल रहे चार दिवसीय मैच का हिस्सा नहीं हैं और वह दूसरे चार दिवसीय मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे जो 24-27 जुलाई तब डर्बी में खेला जाएगा।’’

पीसीबी ने हालांकि कहा कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, टीम डॉक्टर और टीम फिजियो को उम्मीद है कि वह अगले हफ्ते के अंत से ट्रेनिंग शुरू कर पाएगा। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए अभी अपने खिलाड़ियों के बीच से ही दो टीम बनाकर चार दिवसीय मैच खेल रही है।

Open in app