क्रिस गेल, विराट कोहली छूटे पीछे, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टी20 में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

बाबर आजम टी20 में 7000 रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, अब वे सबसे तेज इतने रन बनाने वाले बल्लबाज हो गए हैं।

By विनीत कुमार | Published: October 04, 2021 3:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देबाबर आजम टी20 में 7000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 30वें बल्लेबाज हैं।बाबर टी20 में 7000 रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज भी हैं।टी20 इंटरनेशन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में बाबर आजम अभी 10वें स्थान पर हैं।

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में रविवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छेड़ते हुए वे पुरुषों के टी20 में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप में सेंट्रल पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने ये कारनामा किया। इस मैच में साउदर्न पंजाब के खिलाफ बाबर आजम ने 59 रनों की पारी खेली। बाबर की इस पारी की बदौलत सेंट्रल पंजाब की टीम इस मैच में साउदर्न पंजाब को 7 विकेट से हराने में कामयाब रही।

बाबर ने अपनी 187वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। ये वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल से 15 पारियां कम है। गेल ने सबसे पहले पहले टी20 में 7000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड बनाया था। गेल ने इसके लिए 192 पारियां ली थीं। 

कोहली सबसे तेज 7000 रनों के मामले में तीसरे स्थान पर

वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली को अब इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 212 पारियों में टी20 में 7000 रन पूरे किए थे। कोहली हाल ही में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। बहरहाल, बाबर टी20 में 7000 रन का आंकड़ा पार करने वाले 30वें बल्लेबाज हैं और शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के बाद तीसरे पाकिस्तानी भी हैं।

बाबर 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को है।

बाबर फिलहाल पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में 10वें स्थान पर हैं, उन्होंने 56 पारियों में 46.89 की औसत से 2204 रन बनाए हैं।

टॅग्स :बाबर आजमपाकिस्तानटी20विराट कोहलीक्रिस गेल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या