Highlightsपाकिस्तान की ओर तैयब ताहिर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 108 रनों की पारी खेलीPAK की सलामी जोड़ी सैम अयुब (59 रन) और साहिबजादा (65 रन) ने 121 रनों की शतकीय शाझेदारी निभाईभारत की तरफ से रियान पराग और आरएस हैंगरगेकर को 2-2 विकेट मिले
ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय ए टीम को पाकिस्तान ए टीम की ओर से 353 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान की ओर तैयब ताहिर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरूआत से ही अच्छी रही। सलामी जोड़ी सैम अयुब (59 रन) और साहिबजादा (65 रन) ने 121 रनों की शतकीय शाझेदारी निभाई। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओमैर युसुफ ने भी 35 रन बल्ले से जोड़े। उनके अलावा मुबासिर खान ने भी इतने ही रन बनाए। इस प्रकार पाकिस्तानी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए और भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखा।
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो वह पाकिस्तान के बल्लेबाजी के सामने साधारण नजर आई। रियान पराग और आरएस हैंगरगेकर को 2-2 विकेट मिला। पराग ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 6.00 की इकॉनोमी से गेंदबाजी करते हुए 24 रन लुटाए। वहीं हैंगरगेकर ने 8.00 की इकॉनोमी से 6 ओवर में 48 रन दिए।
मानव सूथर टीम की तरफ से सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 9 ओवर में एक विकेट लेकर 68 रन खर्च किए। निशांत सिंधू को भी एक विकेट मिला। उन्होंने 9 ओवर में 48 रन दिए और हर्षित राणा को एक विकेट मिला।