PAK vs ZIM: अलीम डार ने रच दिया इतिहास, सर्वाधिक वनडे में अंपायरिंग का तोड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के इस 52 वर्षीय अंपायर ने दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टजन का सर्वाधिक वनडे मैचों में अंपायरिंग का रिकॉर्ड तोड़ा...

By भाषा | Updated: November 1, 2020 15:16 IST2020-11-01T15:16:41+5:302020-11-01T15:16:41+5:30

PAK vs ZIM: Aleem Dar breaks record for most ODIs as an umpire | PAK vs ZIM: अलीम डार ने रच दिया इतिहास, सर्वाधिक वनडे में अंपायरिंग का तोड़ा रिकॉर्ड

PAK vs ZIM: अलीम डार ने रच दिया इतिहास, सर्वाधिक वनडे में अंपायरिंग का तोड़ा रिकॉर्ड

अलीम डार ने रविवार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे मैच के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाने का नया रिकॉर्ड बनाया। यह डार का अंपायर के रूप में 210वां वनडे मैच है।

डार के नाम पर सर्वाधिक टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पर्थ में 132वें मैच में अंपायरिंग करके जमैका के स्टीव बकनर को पीछे छोड़ा था।

सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों (387) में अंपायरिंग करने का रिकार्ड भी डार के नाम पर है। उन्होंने 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की है और वह हमवतन अहसान रजा से तीन मैच पीछे हैं। डार ने आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘टेस्ट और वनडे दोनों में अंपायरों की सूची में शीर्ष पर होना सम्मान की बात है। जब मैंने शुरुआत की थी तो कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतने आगे तक जाऊंगा। मैं यही कह सकता हूं कि मैंने मैदान पर प्रत्येक क्षण का लुत्फ उठाया और इस दौरान सीखना एक सतत प्रक्रिया बनी रही।’’

डार ने पाकिस्तान में एक दशक तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली थी। वह ऑलराउंडर थे। इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग शुरू की। अंपायर के रूप में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फरवरी 2000 में गुजरांवाला में खेला गया वनडे था। वह पिछले 16 साल से आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर हैं।

Open in app