Pak vs SL: कराची में वनडे की वापसी का इंतजार बढ़ा, बारिश के कारण रद्द हुआ पाक-लंका मैच

श्रृंखला के बचे हुए दोनों एकदिवसीय मुकाबले कराची में ही रविवार और बुधवार को खेले जाएंगे।

By भाषा | Updated: September 27, 2019 19:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।मैच के रद्द होने से कराची का 10 साल में पहली बार एकदिवसीय मैच की मेजबानी का इंतजार भी बढ़ गया।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होने से कराची का 10 साल में पहली बार एकदिवसीय मैच की मेजबानी का इंतजार भी बढ़ गया।

मैदान के आउटफील्ड और पिच के आस-पास पानी जमा होने के कारण अंपायरों ने दोपहर बाद मैच को रद्द कर दिया। श्रृंखला के बचे हुए दोनों एकदिवसीय मुकाबले कराची में ही रविवार और बुधवार को खेले जाएंगे।

श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद कराची में एकदिवसीय मैचों का आयोजन नहीं हुआ है। एकदिवसीय के बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की श्रृंखला लाहौर में खेली जाएगी। ये मुकाबले पांच, सात और नौ अक्टूबर को होंगे।

साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी, तब लाहौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान आतंकियों ने श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला कर दिया था। हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी घायल हुए थे। इसके बाद श्रीलंका ने बीच में ही दौरा रद्द कर दिया और इसके बाद कोई भी टीम पाकिस्तान नहीं आई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इसके बाद अपने सभी घरेलू मैच यूएई में खेले।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या