Pak vs SL: धारदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका पर दर्ज की बड़ी जीत, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

By सुमित राय | Updated: October 1, 2019 08:04 IST2019-10-01T07:53:32+5:302019-10-01T08:04:33+5:30

Pak vs SL, 2nd ODI: Pakistan beat Sri Lanka by 67 runs | Pak vs SL: धारदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका पर दर्ज की बड़ी जीत, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

Pak vs SL: धारदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका पर दर्ज की बड़ी जीत, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

Highlightsपाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों के हरा दिया।जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।पाक ने पहले बैटिंग करते हुए 305 रन बनाया और श्रीलंका को 238 पर ऑलआउट कर दिया।

बाबर आजम (115) की शतकीय पारी के बाद उस्मान शिनवारी (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों के हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 27 सितंबर को इसी ग्राउंड पर खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 46.5 ओवर में 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

कराची में दस साल में पहली बार खेले गए इस वनडे इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम को फखर जमान (54) और इमाम उल हक (31) ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े।

इमाम के आउट होने के बाद फखर भी 104 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम ने हैरिस सोहेल (40) के साथ मिलकर 111 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

बाबर ने 105 गेंदों में 115 रन बनाए और वनडे करियर का 11वां शतक पूरा किया। आजम 54वां रन पूरा करते ही साल 2019 में वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा व ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने यह मुकाम हासिल किया था।

सोहेल रन आउट हो गए, जिसके बाद आजम ने अकेले पारी को संवारा। उन्होंने लाहिरू कुमारा पर चौका जड़कर 97 गेंदों पर अपना 11वां वनडे शतक पूरा किया। आजम ने आखिर में कुमारा की गेंद पर ही डीप मिड ऑन पर कैच दिया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए।

इफ्तिखार अहमद ने अंतिम क्षणों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाये। पाकिस्तान ने अंतिम दस ओवरों में 89 रन जोड़े। लेग स्पिनर वाहिंदु इसरांगा ने इमाम को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। हसरंगा ने फखर को भी आउट किया। उन्होंने 63 रन देकर दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 28 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद शेहान जयसूर्या (96) और दासुन शनाका (68) ने टीम को संकट से उबारते हुए 177 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी खेमे में खलबली मचा दी। हालांकि इस साझेदारी के टूटने के बाद श्रीलंकाई पारी 46.5 ओवर में 238 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से उस्मान शिनवारी ने 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया।

Open in app