PAK vs NZ Champions Trophy 2025: घर में घुसकर गत चैंपियन पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने कूटा, मेजबान को 60 रन से हराया

PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान और गत चैम्पियन पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बुधवार को पांच विकेट पर 320 रन बनाये।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 19, 2025 22:35 IST2025-02-19T22:24:44+5:302025-02-19T22:35:54+5:30

PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025 NZ 320-5 PAK 260-10 New Zealand won by 60 runs | PAK vs NZ Champions Trophy 2025: घर में घुसकर गत चैंपियन पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने कूटा, मेजबान को 60 रन से हराया

PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025

HighlightsPAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से कूटा है।PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: विल यंग ने 113 गेंद में 107 रन बनाये जबकि लैथम 118 रन पर नाबाद रहे।PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: बाबर ने 81 गेंदों में अर्धशतक बनाया।

PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: गत चैंपियन पाकिस्तान को घर में मात मिली है। पाकिस्तान को तीसरी बार न्यूजीलैंड ने घर में उनके मैदान पर मात दी है। चतुराई से हराया है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से कूटा है। सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान और गत चैम्पियन पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बुधवार को पांच विकेट पर 320 रन बनाये। यंग ने 113 गेंद में 107 रन बनाये जबकि लैथम 118 रन पर नाबाद रहे।

PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने अब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सभी चार मैच जीते-

4 विकेट से, नैरोबी, 2000

51 रन से, मोहाली, 2006

5 विकेट से, जोहान्सबर्ग, 2009

60 रन से, कराची, 2025।

PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: एक वनडे में न्यूजीलैंड के लिए स्पिन गेंदबाजी

30 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2013

29 बनाम एसएल, पल्लेकेले, 2024

29 बनाम PAK, कराची, 2025

28 बनाम BAN, नेल्सन, 2016

28 बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, 2023।

ग्लेन फिलिप्स ने नेशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में 39 गेंद में 61 रन बनाये। यंग ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि लैथम ने 10 चौके और तीन छक्के जड़े। पाकिस्तान की टीम 260 पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने बाबर और सऊद शकील के साथ शुरुआत की। बाबर ने 81 गेंदों में अर्धशतक बनाया। खुस्दिल शाह ने अर्धशतक जमाया।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने 17वें ओवर में 73 रन पर तीन विकेट गंवा दिये । युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने केन विलियमसन का कीमती विकेट लिया जो पिछली 35 वनडे पारियों में पहली बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके । उन्होंने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया ।

  

चोट के बाद वापसी कर रहे हारिस रऊफ ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा जो खराब पूल शॉट खेलकर शाहीन शाह अफरीदी को कैच दे बैठे । स्पिनरों की मददगार लग रही पिच पर सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे सबसे पहले आउट हुए । अबरार अहमद ने आठवें ओवर में कैरम बॉल पर उन्हें रवाना किया ।

रचिन रविंद्र के चोटिल होने के कारण टीम में जगह बनाने वाले विल यंग ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए चौथे विकेट के लिये लैथम के साथ 118 रन की साझेदारी की । एक विशेषज्ञ स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के अलावा दो अनियमित स्पिनरों खुशदिल शाह और सलमान आगा के साथ उतरी पाकिस्तानी टीम इस साझेदारी को जल्दी तोड़ नहीं पाई ।

यंग ने वनडे क्रिकेट में अपना चौथा शतक पूरा किया । उनके आउट होने के बाद लैथम और फिलिप्स ने आखिरी दस ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी । लैथम ने आठवां वनडे शतक पूरा किया । फिलिप्स ने अबरार और हारिस के 44वें और 45वें ओवर में 32 रन निकाले । वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने 47वें ओवर में 18 रन दिये।

फिलिप्स आखिरी ओवर में हारिस को रिवर्स स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए । उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाये । हारिस सबसे महंगे साबित हुए जिन्होंने दस ओवर में 83 रन देकर दो विकेट लिये। इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने टूर्नामेंट की शुरुआत की ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और आईसीसी अधिकारियों ने दोनों टीमों से उन्हें मिलवाया । पाकिस्तान में 1996 के बाद पहली बार हो रहे आईसीसी टूर्नामेंट के पहले मैच में दीर्घायें खाली दिख रही थी लेकिन मौसम सुधरते ही दर्शक स्टेडियम में आने लगे । 

Open in app