Pak vs Ban: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 87 रनों पर कर दिया था ढेर, दर्ज की थी सबसे बड़ी जीत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 43वें मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने हैं।

By सुमित राय | Published: July 5, 2019 03:33 PM2019-07-05T15:33:34+5:302019-07-05T15:33:34+5:30

Pak vs Ban: Pakistan Cricket Team all out Bangladesh on 87 run to win by 233 runs | Pak vs Ban: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 87 रनों पर कर दिया था ढेर, दर्ज की थी सबसे बड़ी जीत

Pak vs Ban: पाकिस्तान टीम ने साल 2000 में बांग्लादेश को 87 रनों पर कर दिया था ढेर

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की अब भी उम्मीद बाकी है।पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 300 से ज्यादा रनों से हराना होगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 43वें मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने हैं। पाकिस्तान की टीम 8 में से 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, वहीं बांग्लादेश की टीम 8 में से 3 मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।

बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है, हालांकि पाकिस्तान के लिए अब भी उम्मीद बाकी है, लेकिन उसके लिए उसे लगभग असंभव कारनामा करने की जरूरत है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 350 रन का लक्ष्य देकर 39 रनों पर ऑल आउट करना होगा और 311 रन से जीत दर्ज करनी होगी।

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए और भी संभावनाए हैं। पाक को 400 रन बनाते हुए बांग्लादेश को 84 रनों पर ऑल आउट कर 316 रनों से जीत दर्ज करनी होगी। या पाकिस्तान को 450 रन बनाने पर 321 रनों से जीत दर्ज करनी होगी। यानि बांग्लादेश को 129 रन पर ऑल आउट करना होगा।

पाकिस्तान टीम एक बार यह कमाल कर चुकी है और बांग्लादेश को 87 रन पर ऑल आउट कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान को उस मैच में 233 रनों से ही जीत मिली थी। पाकिस्तान ने 2 जून 2000 को ढाका में खेले गए मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 320 रनों का स्कोर खड़ा किया था और बांग्लादेश को 34.2 ओवर में 87 रनों पर ढेर कर दिया था।

Open in app