इरफान पठान तेज गेंदबाजों को लेकर 'चिंतित', बताया क्यों क्रिकेट दोबारा शुरू होने पर उन्हें रहना होगा अधिक 'सतर्क'

Irfan Pathan: टीम इंडिया पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि कोरोना संकट के बाद क्रिकेट की वापसी होने पर तेज गेंदबाजों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत होगी

By भाषा | Updated: July 19, 2020 14:14 IST2020-07-19T14:14:04+5:302020-07-19T14:14:04+5:30

Pacers will have to be little more careful than others on resumption: Irfan Pathan | इरफान पठान तेज गेंदबाजों को लेकर 'चिंतित', बताया क्यों क्रिकेट दोबारा शुरू होने पर उन्हें रहना होगा अधिक 'सतर्क'

इरफान पठान ने कहा कि क्रिकेट की वापसी पर तेज गेंदबाजों को अधिक सतर्क रहने की है जरूरत (File PIC)

Highlightsहमारे शरीर में जकड़न आ जाती है, चोट का प्रबंधन भी अहम होगा: इरफान पठानईमानदारी से कहूं तो मैं तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित हूं: पठान

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण ब्रेक के बाद जब वापसी करेंगे तो तेज गेंदबाजों को लय में आने में कम से कम चार से छह हफ्ते का समय लगेगा। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण भारत में अधिकतर क्रिकेटर मार्च से ही अभ्यास नहीं कर पाए हैं।

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने महाराष्ट्र के बोइसर में मई में ट्रेनिंग शुरू की जबकि ऋषभ पंत और सुरेश रैना ने हाल में गाजियाबाद में नेट अभ्यास किया। अन्य खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा भी ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं।

गेंदबाजों को लय हासिल करने में लगेगा चार से छह हफ्ते का समय: पठान

भारत की ओर से 29 टेस्ट और 120 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने लय हासिल करने के लिए चार से छह हफ्ते का समय लग सकता है। यह मुश्किल काम है और अगर आप 140-150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हो, एक गेंद फेंकने के लिए 25 गज दौड़ते हो और फिर कुछ ओवर फेंकते तो यह मुश्किल है।’’

पठान ने कहा, ‘‘हमारे शरीर में जकड़न आ जाती है, चोट का प्रबंधन भी अहम होगा क्योंकि मुझे लगता है कि किसी भी तेज गेंदबाज को लय में आने में कम से कम चार से छह हफ्ते का समय लगता है इसलिए मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को स्पिनरों और बल्लेबाजों की तुलना में थोड़ा अधिक सतर्क रहना होगा।’’

Open in app