Ind vs Aus: गावस्कर ने टीम इंडिया के ओपनर्स को दिए टिप्स, ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के लिए करना होगा ये काम

भारतीय बल्लेबाजों के इस लचर प्रदर्शन पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों को जमकर लताड़ लगाई है।

By सुमित राय | Published: December 07, 2018 7:19 AM

Open in App

ऐडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 250 रनो पर सिमट गई और इसमें चेतेश्वर पुजारा का अकेले का योगदान 123 रनों का है। भारतीय बल्लेबाजों के इस लचर प्रदर्शन पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बुरी तरह भड़क गए हैं।

गावस्कर ने भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों को जमकर लताड़ लगाई है। गावस्कर ने खासतौर पर टीम इंडिया के ओपनर्स को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अगर भारतीय टीम को जीत दर्ज करनी है तो उन्हें रन बनाना होगा।

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली से ज्यादा जरूरी भारतीय सलामी बल्लेबाजों का रन बनाना है। यदि 100 या 150 के स्कोर के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आते हैं तो उनका अंदाज कुछ अलग ही होता है। लेकिन अगर कोहली शुरुआत में ही बल्लेबाजी करने आते हैं तो यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पसंद करेंगे।

उन्होंने कहा, 'हां, अगर सलामी बल्लेबाज फेल हो जाते हैं तो विराट कोहली स्थिति को संभाल लेंगे, लेकिन अगर सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत दिलाते है तो कोहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं।'

गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजी पर आगे कहा, 'ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंदों पर आउट होना समझ के परे हैं। ये बल्लेबाज ऐसी गेंदों पर आउट हुए हैं जिन्हें वे आसानी से छोड़ सकते थे। अगर केएल राहुल को छोड़ दिया जाए तो बाकी बल्लेबाज ऐसे शॉट्स खेलकर आउट हुए जिनसे आसानी से बचा जा सकता था।'

उन्होंने कहा, 'यह पहले टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन था। पांच दिन के मैच में एक बड़े टोटल खड़ा करने के लिए इनके पास काफी वक्त था। कूकाबुरा गेंद आमतौर पर 12 ओवर्स के लिए स्विंग होती है। इसके बाद इसका फायदा उठाकर बड़ा स्कोर कड़ा किया जा सकता था, लेकिन इस मौके को गंवा दिया गया।'

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियासुनील गावस्करविराट कोहलीकेएल राहुलमुरली विजय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या