टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत पर गौतम गंभीर ने खड़े किए सवाल, प्वाइंट्स सिस्टम को बताया खराब

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर पहला पायदान हासिल कर लिया है, जिस पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सवाल उठाए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 11, 2020 2:46 PM

Open in App
ठळक मुद्दे116 अंकों के साथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत।पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खड़े किए सवाल।

आईसीसी द्वारा पिछले सप्ताह जारी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पहला स्थान हासिल हुआ है, जिसे लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सवाल खड़े कर दिए हैं। गंभीर ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऐसे में इस टीम को कैसे पहला पायदान हासिल हो गया।

पूर्व क्रिकेटर ने जताई हैरानी: गौतम गंभीर ने कहा, "मैं भारत के तीसरे स्थान पर खिसकने से हैरान नहीं हूं। मुझे प्वाइंट्स और रैंकिंग सिस्टम पर भरोसा नहीं है। शायद टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे खराब प्वाइंट्स सिस्टम है। टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर सीरीज गंवाई हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जीती हैं। बेशक वह सबसे अच्छा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने वाली टीम है।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरी नजर में भारतीय टीम को नंबर वन होना चाहिए था लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया है। मुझे यह बात समझ नहीं आती कि आखिर किस आधार पर ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन रैंकिंग दे दी गई है? विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है, खासतौर पर भारतीय उपमहाद्वीप में।"

टेस्ट में तीसरे पायदान पर भारत: आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया उलटफेर करते हुए 116 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच चुका है, जबकि न्यूजीलैंड (115) दूसरे और भारत (114) तीसरे स्थान पर आ चुका है।

ICC टेस्ट रैंकिंग1) ऑस्ट्रेलिया - 116 अंक2) न्यूजीलैंड - 115 अंक3) भारत - 114 अंक4) इंग्लैंड - 105 अंक5) श्रीलंका - 91 अंक6) दक्षिण अफ्रीका - 90 अंक7) पाकिस्तान - 86 अंक8) वेस्टइंडीज - 79 अंक9) अफगानिस्तान - 57 अंक10) बांग्लादेश - 55 अंक

टी20 रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया नंबर-1: टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है, जिससे शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान से 27 महीने बाद ताज छिन गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2011 में टी20 रैंकिंग शुरू होने के बाद से पहली बार टॉप पर पहुंचा है और उसके 278 अंक हैं।

टॅग्स :गौतम गंभीरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमआईसीसीआईसीसी रैंकिंगटेस्ट क्रिकेटभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या