जब सचिन ने अपने बर्थडे पर ठोका था तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था, 'हम भारत से नहीं तेंदुलकर से हार गए'

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने अपने बर्थडे के दिन 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में तीन देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में दमदार शतक जड़ जिताया था भारत को खिताब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2020 12:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देसचिन ने 1998 में शारजाह में दो दिन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े थे दो शतकसचिन तेंदुलकर ने 1998 में अपने जन्मदिन के दिन खेले गए फाइनल में ठोका था शतक

सचिन तेंदुलकर ने 22 साल पहले अपने जन्मदिन के दिन एक ऐतिहासिक शतक जड़ते हुए भारत को खिताबी जीत दिलाई थी। सचिन ने ये शतक 24 अप्रैव 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में तीन देशों के टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान जड़ा था। 

फाइनल से ठीक दो दिन पहले सचिन ने 131 गेंदों में 143 रन की जोरदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाया था। 

अपने बर्थडे के दिन 1998 में सचिन ने जड़ा था दमदार शतक

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव वॉ की 70 और डेरेन लेहमन की 70 रन की पारियों की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया। अपने जन्मदिन के दिन खेले गए इस मैच में सचिन ने सौरव गांगुली के साथ ओपनिंग की।

सचिन ने एक छोर मजबूती से थामते हुए 131 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 134 रन की दमदार पारी खेली। सचिन 45वें ओवर में जब आउट हुए तो वह भारत को जीत के करीब पहुंचा चुके थे और कप्तान अजहर के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने 9 गेंदें बाकी रहते ही ये मैच 6 विकेट से जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

इस मैच में सचिन ने शेन वॉर्न समेत सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। अपनी गेंदों की धुनाई के बावजूद मैच के बाद वॉर्न ने सचिन का ऑटोग्राफ लिया था। लेकिन सबसे खास बयान दिया ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने जिन्होंने सचिन की पारी से अभिभूत होकर कहा था, 'ऑस्ट्रेलिया को भारत ने नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर ने हराया है।' 

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरबर्थडे स्पेशलस्टीव वॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या