ब्रायन लारा ने आज ही के दिन खेली थी 400 रन की ऐतिहासिक टेस्ट पारी, 16 साल बाद भी कायम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

Brian Lara: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 12 अप्रैल 2004 को एंटीगा टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी 400 रन की टेस्ट पारी, आज भी कायम है रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 12, 2020 12:38 PM2020-04-12T12:38:43+5:302020-04-12T12:38:43+5:30

On this day in 2004, Brian Lara becomes first to score 400 in a Test innings | ब्रायन लारा ने आज ही के दिन खेली थी 400 रन की ऐतिहासिक टेस्ट पारी, 16 साल बाद भी कायम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

ब्रायन लारा ने 16 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली थई 400 रन की ऐतिहासिक टेस्ट पारी (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsब्रायन लारा ने 572 गेंदों में 43 चौकों और छक्कों की मदद से खेली 400 रन की नाबाद पारीलारा ने जैकब्स के साथ 282 और सरवन के साथ की थी 232 रन की साझेदारी

16 साल पहले आज ही के दिन वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा एक टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के पहले और अब तक एकमात्र बल्लेबाज बने थे। 

वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में वॉइटवॉश की कोशिशों में लगी थी, तब कप्तान लारा ने 12 अप्रैल 2004 को एंटीगा टेस्ट में 582 गेंदों में 400 रन की जोरदार पारी खेलते हुए मैच ड्रॉ करवाया था।

लारा ने 16 साल पहले 400 रन की पारी से रचा था इतिहास

400 रन बनाने के महज छह महीने पहले ही लारा का सर्वाधिक व्यक्ति टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड मैथ्यू हेडेन ने पर्थ टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाते हुए तोड़ा था। लारा इस धमाकेदार पारी से पहले खुद उस टेस्ट सीरीज में बहुत खराब फॉर्म में थे और 36 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ 100 रन बना ही बना सके थे। 

ब्रायन लारा ने 400 रन की पारी में जड़े थे 43 चौके

लारा ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 86 रन बनाए, जबकि दूसरे दिन उनका स्कोर 313 पर पहुंच गया। लारा अपनी इस पारी के दौरान जब 127 के स्कोर पर थे तो पहले स्टीव हर्मिसन की अपील पर और फिर 373 के स्कोर पर गैथेर बैटी के खिलाफ विकेटों के पीछे कैच की अपील पर आउट होने से बचे थे।

अपनी इस पारी के दौरान लारा ने तीसरे विकेट के लिए रामनरेश सरवन के साथ 232 रन और रिडले जैकब्स के साथ 282 रन की अविजित साझेदारी की थी, जिसमें जैकब्स ने भी शतक लगाया था। 10 अप्रैल से शुरू हुए इस टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद लारा 400 रन के ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचे थे।

लारा ने अपने 400 रन तक पहुंचने के लिए 582 गेंदें खेलीं और अपनी मैराथन पारी में 43 चौके और चार छक्के जड़े और करीब 13 घंटे तक बैटिंग की। लारा की जोरदार पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने अपनी पारी 751/5 के स्कोर पर घोषित की और फिर अगले दो दिन इंग्लैंड ने अपनी दोनों पारियों में 285 और 422/5 के स्कोर बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

लारा की इस जोरदार पारी के बाद से 2006 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने 376 रन बनाते हुए इस रिकॉर्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे थे, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुमार संगकारा के साथ मिलकर रिकॉर्ड 624 रन की साझेदारी की थी।

Open in app