Dhoni के इस खास रिकॉर्ड पर है Kohli की नजर, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में छोड़ सकते हैं पीछे

विराट कोहली को एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 81 रनों की जरूरत है।

By सुमित राय | Published: January 23, 2020 12:22 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय क्रिकेट टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से दौरे की शुरुआत करेगी।भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर पूर्व कप्तान एमएस धोनी के एक खास रिकॉर्ड पर होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से दौरे की शुरुआत करेगी। पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर पूर्व कप्तान एमएस धोनी के एक खास रिकॉर्ड पर होगी। कोहली इस सीरीज के दौरान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन सकते हैं।

बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है, जिन्होंने 62 इनिंग्स में 1112 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली उनसे सिर्फ 80 रन दूर है। कोहली ने टी20 की 32 पारियों में 1032 रन बनाए हैं। विराट कोहली को धोनी को पीछे छोड़ने के लिए 81 रनों की जरूरत है।

टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नाम है, जिन्होंने 40 पारियों में 1237 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 39 पारियों में 1083 रन बनाए हैं और धोनी को पीछे छोड़ने से सिर्फ 30 रन दूर हैं।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौर पर 5 मैचों टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 24 जनवरी से टी20 मैच से होगी। इसके बाद दोनों टीमों के तीन वनडे मुकाबले और फिर 21 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम एक प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।

टॅग्स :विराट कोहलीएमएस धोनीभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या