World Cup 2023: अब लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है - शाकिब अल हसन

बांग्लादेश लगातार पांच हार के बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन ने सोमवार को कहा कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोई कोताही नहीं बरतेगी क्योंकि उनका लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2023 09:17 PM2023-10-30T21:17:50+5:302023-10-30T21:19:11+5:30

Now the target is to qualify for the Champions Trophy Shakib Al Hasan | World Cup 2023: अब लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है - शाकिब अल हसन

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश पिछले मैच में नीदरलैंड से हार गया शाकिब अल हसन ने कहा कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोई कोताही नहीं बरतेगी उनका लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है

ICC World Cup 2023:  सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका पाकिस्तान मंगलवार को कोलकाता के इडन गार्डन में बांग्लादेश से भिड़ेगा। पाकिस्तान के चार अंक हैं और वह अब अधिकतम छह अंक और जुटा सकता है जिससे लीग चरण के बाद उसके अधिकतम 10 अंक हो सकते हैं। दो टीम पहले ही 10 या इससे अधिक अंक जुटा चुकी हैं जबकि इनके अलावा तीन और टीम पाकिस्तान से आगे हैं जिससे उसका सेमीफाइनल में जगह बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। बांग्लादेश के खिलाफ हार 1992 के चैंपियन पाकिस्तान की सभी उम्मीदें खत्म कर देगी। ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अपना सब कुछ झोंक देंगे।

दूसरी तरफ बांग्लादेश लगातार पांच हार के बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन ने सोमवार को कहा कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोई कोताही नहीं बरतेगी क्योंकि उनका लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है।

बांग्लादेश पिछले मैच में यहां नीदरलैंड से हार गया। इस हार ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शाकिब ने कहा, ‘‘हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और जीतना होगा, दो अंकों पर ध्यान देना होगा। हमने इस स्थिति से पार पाने को लेकर अपनी टीम में बातचीत की हैं। हमें ही योजनाओं को मैदान पर उतरना होगा।’’

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ मुझसे ज्यादा पूरी टीम ने इस बारे में बात की।  हमें खुद ही इस स्थिति से बाहर निकलना है। हम यही कोशिश करेंगे।’’ मौजूदा विश्व कप तालिका में पाकिस्तान को छोड़कर शीर्ष सात में रहने वाली टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करेगी। मेजबान देश होने के नाते इस आठ टीमों के टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह पक्की है। शाकिब ने कहा, ‘‘हमारे पास हासिल करने के लिए बहुत कुछ है। जैसा कि आप जानते हैं, हमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के लिए जीतना होगा। मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है जिसे हम इस समय निर्धारित कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए हमें जीतना होगा।’’

शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम में भी सब कुछ सही नहीं है। टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से चार दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे जिससे 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 142 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। टीम के छह मैच में एक जीत से सिर्फ दो अंक हैं और 10 टीम की तालिका में वे नौवें स्थान पर चल रहे हैं।

Open in app