सौरव गांगुली ने कहा, 'आईपीएल नहीं होने पर होगा 4000 करोड़ रुपये का नुकसान, खिलाड़ियों के वेतन में कटौती भी संभव'

Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को करीब 4000 करोड़ का नुकसान हो सकता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 15, 2020 2:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देगांगुली ने कहा कि आईपीएल नहीं होने की सूरत में खिलाड़ियों के वेतन में कटौती पर हो सकता है विचारसौरव ने कहा कि बिना दर्शकों के बंद दरवाजे के पीछे मैच करवाने से टी20 लीग का आकर्षण कम होगा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस साल आईपीएल नहीं होने की स्थिति में बीसीसीआई की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा कि अगर कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन नहीं होता है तो बीसीसीआई को करीब 4000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

आईपीएल को इस साल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना की वजह से भारत सरकार द्वारा विदेशी वीजा पर रोक लगाने के बाद इसे पहले 15 अप्रैल तक स्थगित किया था और फिर से लॉकडाउन बढ़ने पर बीसीसीआई ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

गांगुली ने कहा, आईपीएल नहीं होने पर होगा 4000 करोड़ का नुकसान

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गांगुली ने मिड डे से कहा, 'हमें अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करना होगा, देखना होगा कि कितने पैसे हैं और फिर फैसला करना होगा। आईपीएल नहीं होने पर करीब 4000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, जोकि काफी ज्यादा है।'

पूर्व भारतीय ओपनर ने आईपीएल नहीं होने की सूरत में खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के भी संकेत दिए। गांगुली ने कहा, 'अगर आईपीएल होता है तो हमें वेतन कटौती नहीं करनी पड़ेगी, हम चीजों को मैनेज कर लेंगे।'

आईपीएल को बिना दर्शकों के बंद दरवाजे के पीछे करवाए जाने की भी सलाह दी गई है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गांगुली ने कहा कि ऐसे में इस लीग का आकर्षण कम हो जाएगा।

गांगुली ने कहा, 'हां, आकर्षण घट जाएगा। मुझे ऐसी स्थिति में खेलना याद है (जब ईडन गार्डंस में दर्शकों के व्यवधान के बाद आखिरी दिन उन्हें आने की इजाजत नहीं दी गई थी) 1999 में एशियाई टेस्ट चैंयिपनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ और उस समय स्पष्ट रूप से उत्साह की कमी थी।'

गांगुली ने कहा, 'यदि आप प्रतिबंधित संख्या में दर्शकों के साथ मैच कराते हैं, तो न केवल कड़े सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू होंगे, अधिकारियों को भी बहुत सावधान रहना होगा कि दर्शक घर जाने के लिए गैलरी से कैसे जाते हैं। पुलिसिंग बहुत कड़ी करनी होगी। ये मुश्किल फैसला है और जिस स्थित में हम हैं वह गंभीर है।'

टॅग्स :सौरव गांगुलीआईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)बीसीसीआईकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या