क्रिकेट मैदान पर तूफान, वनडे मैच में लगी 118 बाउंड्री, बन गए 818 रन

By भाषा | Updated: January 28, 2020 15:14 IST2020-01-28T15:14:49+5:302020-01-28T15:14:49+5:30

North Bangal vs Talent Hunt: 118 boundaries in odi match, | क्रिकेट मैदान पर तूफान, वनडे मैच में लगी 118 बाउंड्री, बन गए 818 रन

क्रिकेट मैदान पर तूफान, वनडे मैच में लगी 118 बाउंड्री, बन गए 818 रन

बांग्लादेश में 50 ओवरों के एक द्वितीय श्रेणी मैच में बल्लेबाजों ने 48 छक्के और 70 चौके लगाये जबकि इस मैच में कुल 818 रन बने। नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 46 रन से जीता। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 432 रन बनाये। 

जवाब में टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी सात विकेट पर 386 रन ही बना सकी। नार्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने 27 और विरोधी टीम ने 21 छक्के लगाये। बांग्लादेश के घरेलू मैचों में कई बार अप्रत्याशित नतीजे निकलते हैं। यही वजह है कि यहां मैच फिक्सिंग के आरोप आम हैं।

Open in app