Cricket Samachar: क्या IPL पर भी मंडरा रहा है कोरोना वायरस का खतरा? गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने दिया जवाब

coronavirus: 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल पर भी क्या कोरोना वायरस का खतरा मंडरा है? गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ने दिया जवाब

By भाषा | Updated: March 4, 2020 08:29 IST2020-03-04T08:28:03+5:302020-03-04T08:29:16+5:30

No threat to IPL 2020 due to coronavirus: Governing Council chairman Brijesh Patel | Cricket Samachar: क्या IPL पर भी मंडरा रहा है कोरोना वायरस का खतरा? गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने दिया जवाब

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल के साथ (BCCI)

Highlightsआईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक किया जाएगागांगुली ने कहा कि बीसीसीआई ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है

मुंबई: आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण ग्लैमर से भरे इस टूर्नामेंट पर किसी खतरे की संभावना को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 29 मार्च को मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। इसका फाइनल 24 मई को खेला जाएगा।

क्या आईपीएल पर भी है कोरोना का खतरा?

पटेल से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा है तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाये हुए है।’’

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला और आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा नहीं है।

गांगुली ने कहा, ‘‘भारत में ऐसा कुछ नहीं है। हमने इस बारे में चर्चा भी नहीं की है।’’ घातक कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 3100 से अधिक लोगों की जान गई है और 90000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कुछ लोग इस वायरस के चपेट में आए हैं। 

Open in app