आप चाहे इसे जैसे भी देखें लेकिन खिलाड़ी ‘विपरीत स्थिति का लुत्फ’ उठा रहे है और सुधार कर रहे हैं: मुथुस्वामी

By भाषा | Updated: October 8, 2019 19:20 IST2019-10-08T19:20:13+5:302019-10-08T19:20:13+5:30

No matter how you look at it, the players are 'enjoying the opposite situation' and improving: Muthuswamy | आप चाहे इसे जैसे भी देखें लेकिन खिलाड़ी ‘विपरीत स्थिति का लुत्फ’ उठा रहे है और सुधार कर रहे हैं: मुथुस्वामी

मेरे पदार्पण मैच में टीम जीत हासिल करती तो वह मेरे लिए आदर्श स्थिति होती लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Highlightsडरबन के इस खिलाड़ी ने कहा कि जहां तक उनके पदार्पण टेस्ट का सवाल है तो वह सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।मुथुस्वामी ने कहा, ‘‘अगर मैं गेंद और बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन करता।

भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया, लेकिन युवा हरफनमौला सेनुरान मुथुस्वामी इस चुनौती का लुत्फ उठा रहे हैं।

मुथुस्वामी ने विशाखापत्तनम में अपने पदार्पण टेस्ट में 33 और नाबाद 49 रन की पारी खेलने के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट भी चटकाया। मुथुस्वामी ने कहा, ‘‘ हम एक टीम के तौर पर और सुधार करने पर ध्यान दे रहे हैं और प्रतिकूल परिस्थितियों का लुत्फ उठा रहे हैं। आप चाहे इसे जैसे भी देखें लेकिन खिलाड़ी ‘विपरीत स्थिति का लुत्फ’ उठा रहे है और सुधार कर रहे हैं। ’’

भारतीय मूल के 25 साल के डरबन के इस खिलाड़ी ने कहा कि जहां तक उनके पदार्पण टेस्ट का सवाल है तो वह सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मुथुस्वामी ने कहा, ‘‘अगर मैं गेंद और बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन करता और मेरे पदार्पण मैच में टीम जीत हासिल करती तो वह मेरे लिए आदर्श स्थिति होती लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अगर अगले मैच में मुझे मौका मिलता है तो मैं शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘ अगर अंतिम 11 में जगह नहीं मिलती है तो मैं दूसरे खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करूंगा। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम लय को बरकरार रखेंगे। मैं सही मार्ग पर हूं क्योंकि मैदान पर मैंने अच्छा समय बिताया।’’ 

Open in app