निदाहास ट्रॉफी: श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज फिर चोटिल, टी20 ट्राई सीरीज से बाहर

इसी साल जनवरी में श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान बनाए जाने के बाद से मैथ्यूज अब तक केवल एक मैच खेल सके हैं।

By विनीत कुमार | Updated: February 27, 2018 20:24 IST2018-02-27T20:24:19+5:302018-02-27T20:24:19+5:30

nidhas trophy angelo mathews of sri Lanka out of t20 tri series hamstring injury | निदाहास ट्रॉफी: श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज फिर चोटिल, टी20 ट्राई सीरीज से बाहर

एंजेलो मैथ्यूज चोटिल

अगले महीने से भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शुरू हो रहे त्रिकोणीय टी20 सीरीज में एंजेलो मैथ्यूज नहीं खेलेंगे। लगातार चोट की समस्य जूझ रहे श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज हैम्स्ट्रिंग के कारण इस सीरीज से बाहर रहेंगे। इसी साल जनवरी में श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान बनाए जाने के बाद से मैथ्यूज अब तक केवल एक मैच खेल सके हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार 30 साल के मैथ्यूज कोलंबो में पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे लेकिन ट्राई सीरीज से ठीक पहले वह एक बार फिर चोटिल हो गए। माना जा रहा है कि अब मैथ्यूज की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल 6 मार्च से शुरू हो रहे निदाहास ट्रॉफी में टीम की कमान संभालेंगे। चंदीमल ने इससे पहले बांग्लादेश में भी वनडे और टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाली थी और श्रीलंकाई टीम विजयी रही थी।

गौरतलब है कि मैथ्यूज 2016 के आखिरी कुछ महीनों से लगातार चोट के कारण टीम के अंदर-बाहर होते रहे है। वह हाल में 18 टेस्ट मैचों में 8, पिछले 40 वनडे मैचों में 24 और 19 टी20 मैचों में 14 में बाहर रहे हैं।

Open in app