टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों पहले मैच में मिली हार ने टीम इंडिया के सामने संकट खड़ा कर दिया है। निदाहास टी20 ट्राफी में आज उसे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपने खेल में सुधार करना है। बता दें कि पहले मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
India Vs Bangladesh: Live update and Score
- टीम इंडिया ने 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर 140 रनों का लक्ष्य हासिल किया। मनीष पांडेय 27 रन और दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।
- 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान के 126 रन, क्रीज पर मनीष पांडेय (15) और दिनेश कार्तिक (0) मौजूद।
- धवन के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए।
- 17वें ओवर की चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद ने शिखर धवन को आउट कर भारतीय टीम को दिया चौथा झटका। शिखर धवन ने 43 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन बनाए।
- 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान के 113 रन, क्रीज पर शिखर धवन (53) और मनीष पांडेय (4) मौजूद।
- सुरेश रैना के आउट होने के बाद मनीष पांडेय क्रीज पर आए।
- 15वें ओवर की पहली गेंद पर रुबेल हुसैन ने सुरेश रैना को आउट कर भारत को दिया तीसरा झटका। सुरेश रैना 27 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए।
- 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान के 99 रन, क्रीज पर शिखर धवन (47) और सुरेश रैना (25) मौजूद।
- 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान के 81 रन, क्रीज पर शिखर धवन (37) और सुरेश रैना (17) मौजूद।
- 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान के 67 रन, क्रीज पर शिखर धवन (33) और सुरेश रैना (10) मौजूद।
- 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान के 47 रन, क्रीज पर शिखर धवन (20) और सुरेश रैना (2) मौजूद।
- ऋषभ पंत के आउट होने के बाद सुरेश रैना क्रीज पर आए।
- पांचवे ओवर की पहली गेंद पर रुबेल हुसैन ने ऋषभ पंत को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। ऋषभ पंत 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए।
- 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान के 33 रन, क्रीज पर शिखर धवन (10) और ऋषभ पंत (5) मौजूद।
- रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए।
- चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। रोहित शर्मा 13 गेंदों में 3 चौके की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए।
- 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन, क्रीज पर रोहित शर्मा (11) और शिखर धवन (7) मौजूद।
- भारतीय पारी शुरू करने के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आए। मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश की ओर से शुरू की गेंदबाजी।
बांग्लादेश की पारी: 20 ओवर में बनाए 139 रन
- भारतीय टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 140 रनों का टारगेट।
- भारत की ओर से जयदेव उनादकट ने तीन, विजय शंकर ने दो, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए।
- बांग्लादेश की ओर से लिटोन दास ने 34 और सब्बीर रहमान ने खेली 30 रनों की पारी।
- 20 ओवर के बाद बांग्लादेश ने आठ विकेट खोकर बनाए 139 रन, तस्कीन अहमद 8 रन और मुस्ताफिजुर रहमान एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
- आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर रुबेल हुसैन बिना खाता खोले आउट।
- 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट के नुकसान के 134 रन, तस्कीन अहमद (5) और रुबेल हुसैन (0) क्रीज पर मौजूद।
- 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट ने सब्बीर रहमान को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। सब्बीर रहमान 26 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए।
- 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट के नुकसान के 119 रन, सब्बीर रहमान (23) और तस्कीन अहमद (0) क्रीज पर मौजूद।
- 17वें ओवर की चौथी गेंद पर जयदेव उनादकट ने महदी हसन को मनीष पांडे के हाथों कैच कराकर भारत को छठी सफलता दिलाई। महदी हसन 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए।
- 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट के नुकसान के 111 रन, सब्बीर रहमान (17) और महदी हसन (2) क्रीज पर मौजूद।
- 16वें ओवर की पहली गेंद पर युजवेंद्र चहल ने लिटोन दास को सुरेश रैना के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। लिटोन दास 30 गेंदों में 3 चौके की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए।
- 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट के नुकसान के 96 रन, लिटोन दास (33) और सब्बीर रहमान (8) क्रीज पर मौजूद।
- 11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट के नुकसान के 72 रन, लिटोन दास (20) और सब्बीर रहमान (0) क्रीज पर मौजूद।
- महमुदुल्लाह के आउट होने के बाद सब्बीर रहमान क्रीज पर आए।
- 11 ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय शंकर ने बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह को शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। महमुदुल्लाह 8 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
- 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान के 69 रन, लिटोन दास (19) और महमुदुल्लाह (1) क्रीज पर मौजूद।
- मुश्तफिकुर रहीम के आउट होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह क्रीज पर आए।
- नौवें ओवर की पांचवी गेंद पर विजय शंकर ने मुश्तफिकुर रहीम को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर बांंग्लादेश को तीसरा झटका दिया। मुश्तफिकुर रहीम 14 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए।
- 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान के 55 रन, लिटोन दास (12) और मुश्तफिकुर रहीम (12) क्रीज पर मौजूद।
- 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान के 35 रन, लिटोन दास (5) और मुश्तफिकुर रहीम (0) क्रीज पर मौजूद।
- पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने जयदेव उनादक के हाथों कैच कराकर तमीम इकबाल को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। तमीम इकबाल 16 गेंदों में 2 चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए।
- पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने तमीम इकबाल को एलबीडब्ल्यू किया, लेकिन डीआरएस के बाद थर्ड अंपायर ने दिया नॉट आउट।
- तीन ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान के 22 रन, तमीम इकबाल (6) और लिटोन दास (1) क्रीज पर मौजूद।
- तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर जयदेव उनादकट ने सौम्य सरकार के युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। सौम्य 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए।
- 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन, तमीम इकबाल (4) और सौम्य सरकार (2) क्रीज पर मौजूद।
- बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल और सौम्य सरकार पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर आए। भारत की ओर से जयदेन उनादकट करेंगे गेदबाजी की शुरुआत।
- भारतीय टीम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है और श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी टीम ही बांग्लादेश से खेलेगी।
- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर किया गेदबाजी का फैसला, बांग्लादेश को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया।
- भारत और बांग्लादेश मैच का लाइव अपडेट आप lokmatnews.in पर भी पढ़ सकते हैं।
- भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के लिए शाम 6.30 बजे होगा टॉस।
- भारत और बांग्लादेश के बीच मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण डी स्पोट्र्स और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
टीमें (संभावित) :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, जयदेन उनादकट, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्तफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटोन दास, सब्बीर रहमान, महदी हसन, तस्कीन अहमद, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान।