कोलंबो, 17 मार्च: बांग्लादेश ने निदाहास ट्रॉफी में शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ एक गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए रविवार को फाइनल में भारत के साथ भिड़ंत पक्की कर ली। तमाम उतार-चढ़ावों और विवादों से भरे रहे इस मैच में बांग्लादेशी जीत के हीरो रहे महमुदुल्लाह, जिन्होंने महज 18 गेंदों में 43 रन की नाबाद पारी खेलते हुए श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली।
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए कुसाल परेरा की 40 गेंदों की 61 रन और तिसारा परेरा की 37 गेंदों में 58 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। बांग्लादेश ने जीत का लक्ष्य तमीम इकबाल (50) के अर्धशतक और महमुदुल्लाह की 43 रन की नाबाद पारी की बदौलत एक गेंद बाकी रहते ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
महमुदुल्लाह ने खेली लाजवाब पारी, छक्का जड़कर दिलाई जीत
बांग्लादेश की टीम जब करो या मरो के मैच में मुश्किल में फंसी थी तो महमुदुल्लाह ने आखिरी ओवर में यादगार पारी खेली। बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी। लेकिन पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना और अगली गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान रन आउट हो गए। अब लक्ष्य 4 गेंदों में 12 रन का हो गया। लेकिन इसके बाद महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए जो कमाल किया, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। (पढ़ें: SLvBAN: श्रीलंका पर जीत के जश्न में बहके बांग्लादेशी खिलाड़ी, तोड़ा ड्रेसिंग रूम का शीशा!)
महमुदुल्लाह ने इसूरू उडाना की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा, चौथी गेंद पर दो रन लिए और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ते हुए एक गेंद बाकी रहते ही बांग्लादेश को दो विकेट से यादगार जीत दिला दी। मैन ऑफ द मैच महमुदुल्लाह ने 18 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की नाबाद पारी खेली। पढ़ें: Nidahas Trophy: महमुदुल्लाह के छक्के से बांग्लादेश की रोमांचक जीत, फाइनल में भारत से मुकाबला)
अब फाइनल में बांग्लादेश की टीम जब रविवार को भारत से भिड़ेगी, तो एक बार फिर सबकी नजरें इस स्टार बांग्लादेशी बल्लेबाज पर होंगी! (पढ़ें: SLvBAN: शाकिब अल हसन ने मैदान में 'टीशर्ट उतारकर' मनाया जोरदार जीत का जश्न!)